TRENDING TAGS :
Lucknow News: पॉक्सो का आरोपी फिर दिखा रहा हैवानियत! युवती को भेजीं आपत्तिजनक तस्वीरें, विरोध पर बोला- 'पुलिस मेरी जेब में है'
Lucknow News: लखनऊ के बीकेटी इलाके में पॉक्सो आरोपी आकाश सिंह ठाकुर ने एक बार फिर युवती को अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल किया। धमकी दी कि पुलिस मेरी जेब में है। पीड़िता ने 1090 और बीकेटी थाने में शिकायत की है। आरोपी पहले से पॉक्सो केस में कोर्ट में पेशी झेल रहा है।
POCSO Accused Harasses Girl Again in Lucknow Police BKT Area
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में पुलिस की महिलाओं से जुड़े अपराधों को लेकर दिखाई जा रही गंभीरता और सक्रियता का अपराधियों पर कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। इसका ताजा उदाहरण लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में एक बार फिर देखने को मिला, जहां बख्शी का तालाब (बीकेटी) इलाके में एक युवती का जीना एक बार फिर मुहाल हो गया है। पॉक्सो एक्ट के तहत पहले से आरोप झेल रहे मनचले युवक ने युवती को धमकी देना, ब्लैकमेल करना और बदनाम करने की धमकियां देना दोबारा शुरू कर दिया है। युवती को वॉट्सऐप कॉल्स, धमकी भरे मैसेज और अश्लील फोटो भेजकर आरोपी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। डर के चलते पीड़िता ने एक बार फिर 1090 पर शिकायत दर्ज कराई है, जबकि परिजनों ने बीकेटी थाने में रिपोर्ट लिखाई है।
पुराने केस में पॉक्सो कोर्ट में चल रही सुनवाई
पीड़िता के पिता के अनुसार, बीकेटी थाना क्षेत्र के देवरई खुर्द के रहने वाला आरोपी आकाश सिंह ठाकुर उनकी बेटी का कई वर्षों से मानसिक और शारीरिक शोषण करता रहा है। साल 2023 में जब पीड़िता नाबालिग थी, तब आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण किया था। इस मामले में परिवार ने दिसंबर 2023 में बीकेटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जो फिलहाल पॉक्सो कोर्ट में विचाराधीन है।
फिर शुरू हुआ ब्लैकमेल और धमकियों का सिलसिला
शनिवार दोपहर करीब 3:15 बजे आकाश ने युवती के वॉट्सऐप नंबर पर कॉल किया। कॉल रिसीव न करने पर उसने बार-बार फोन किया और फिर आपत्तिजनक फोटो भेजकर उन्हें वायरल करने की धमकी देने लगा। जब युवती ने फोन नहीं उठाया तो उसने धमकी भरे मैसेज भेजे। इतना ही नहीं, आरोपी ने रात करीब साढ़े 10 बजे पीड़िता के भाई को कॉल कर जान से मारने की धमकी दी।
स्विफ्ट कार से पीछा, हूटर बजाकर रोकता है रास्ता
परिजनों का आरोप है कि आकाश अपने भाई विनय सिंह की मदद से युवती को पीछा करता है। वह स्विफ्ट कार में ब्लैक फिल्म और हूटर लगाकर युवती का रास्ता रोकता है और धमकाता है कि "पुलिस मेरी जेब में है, कोई कुछ नहीं कर सकता।" जब परिवार ने पुलिस से शिकायत की बात कही तो उसने और ज्यादा डराने की कोशिश की।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच में जुटी
बीकेटी पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की लोकेशन, कॉल डिटेल और अन्य सबूत खंगाले जा रहे हैं। इस मामले में जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। पीड़ित परिवार ने पुलिस से जल्द न्याय और सुरक्षा की मांग की है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!