TRENDING TAGS :
'मूड अच्छा है, वरना...अंजाम बताते', मुस्लिम युवती पर जबरन बुर्का उतारने का बनाया दबाव, भीड़ देखकर बदमाश हुए फरार, वीडियो वायरल
Lucknow News: वायरल वीडियो में कुछ युवक ई रिक्शा पर बैठी एक युवती का जबरन बुर्का उतारने का दबाव बनाते दिख रहे हैं।
Lucknow News
Lucknow News: लखनऊ की सड़कों पर राह चलती युवतियों के साथ छेड़छाड़ व खींचतान करने के अनेकों मामले सामने आते हैं। इसी से जुड़ा एक नया मामला लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र से सामने आया, जिसका वीडियो अव सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक ई रिक्शा पर बैठी एक युवती का जबरन बुर्का उतारने का दबाव बनाते दिख रहे हैं।
मौके पर भीड़ जमा होते ही युवती चली जाती है। वहीं, आरोपी भी धमकाते हुए 'मूड अच्छा है, वरना...अंजाम बताते' कहकर फरार हो जाते हैं। हालांकि, ये वीडियो 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है लेकिन शनिवार को ये वीडियो सोशल मीडिया ऑयर जमकर वायरल होना शुरू हो गया है।
दुबग्गा थाना क्षेत्र के IIM रोड का बताया जा रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र के IIM रोड का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में 2 युवक बाइक से अपने दोस्त के साथ जा रही बुर्का पहने एक युवती को बीच सड़क रोकते हैं। मौके ऑयर जब युवती के साथ उसका दोस्त बाइक को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं तो वे युवक से आगे न बढ़ने की चेतावनी देकर धमकाना शुरू कर देते हैं। युवक मौके पर जब दबंगों की इस हरकत का विरोध करता है तो उसने जमकर धमकाते हैं और मारपीट का प्रयास करते हैं।
'मूड अच्छा है, वरना...अंजाम बताते' कहकर भीड़ देखकर फरार हुए बदमाश
मामला बढ़ता देख युवक अपनी बाइक से बुर्का पहनी युवती को उतारकर पास से गुजर रहे एक ई रिक्शा को रोकता है और फिर उसमें युवती को बिठाकर रवाना कर देता है। इसी बीच दबंग बार बार युवती को रोककर बुर्का उतारने का दबाव बनाते रहते हैं। युवक जब इस हरकत का विरोध करता है तो उससे कहते हैं। 'मूड अच्छा है, वरना...अंजाम बताते'।
युवक जब कहते हैं क्या हुआ कोई हिन्दू मुस्लिम का मामला है तो दबंग कहते हैं कि हां हिन्दू मुस्लिम का मामला है। तभी मौके ऑयर भीड़ इकट्ठा होने लगती है, जिसे देखकर आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं। इस वायरल वीडियो को लेकर इंस्पेक्टर दुबग्गा का कहना है कि अभी तक ऐसी किसी घटना को लेकर किसी पीड़िता की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। वायरल हो रहे वीडियो की जांच की जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge