TRENDING TAGS :
नवाबी के शौक ने पहुंचाया थाने! कमर में 'पिस्टल वाला लाइटर' लगाकर रौब झाड़ रहा था युवक, लखनऊ पुलिस की हिरासत में आया आरोपी
Lucknow News: गुरुवार को लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित गढ़ीपीर खाँ के अमन मैरिज हाल में एक युवक में कमर में पिस्टल लगाकर एक रील बनाई और फिर उसका वीडियो सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया। ये रील देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गयी।
Lucknow News: नवाबों के शहर कहे जाने वाले राजधानी लखनऊ में कुछ नई उम्र के युवकों में नवाबी इस कदर रहती है कि वे झूठी शान दिखाने और रौब झाड़ने के लिए अलग अलग तरह के हथकंडे अपनाते हैं। कभी फिल्मी डायलॉग पर रील तो कभी गाड़ियों के काफिले के साथ रुतबा दिखाते हैं और कभी कभी तो कमर में पिस्टल लगाकर दुश्मनों में डर पैदा करने के लिए रील बनाकर सोशल मीडिया ऑयर अपलोड कर देते हैं। ऐसा ही कुछ राजधानी लखनऊ में गुरुवार को देखने को मिला, जहां एक युवक ने कमर में पिस्टल लगाकर रील बनाई और फिर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया। रील के वायरल होते ही लखनऊ पुलिस हरकत में आई और आनंद आनंद ने सर्विलांस की मदद से युवक का पता लगाकर उसे हिरासत में ले लिया।
थाना ठाकुरगंज इलाके में स्थित मैरिज हॉल में युवक ने बनाई थी रील
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित गढ़ीपीर खाँ के अमन मैरिज हाल में एक युवक में कमर में पिस्टल लगाकर एक रील बनाई और फिर उसका वीडियो सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया। ये रील देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गयी। सोशल मीडिया पर लोग लखनऊ पुलिस को टैग करते हुए लखनऊ पुलिस से अवैध असलहा लेकर रील बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। लखनऊ पुलिस तक रील पहुंचते ही टीम एक्टिव हो गयी। आनन फानन में पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर उसे हिरासत में ले लिया।
लाइटर वाला पिस्टल कमर में लगाकर रौब झाड़ रहा था युवक
इंस्पेक्टर थाना ठाकुरगंज ने बताया कि सोशल मीडिया (X) पर अमन मैरिज हाल में एक युवक द्वारा अवैध असलहे के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। जिसकी जांच कराई गई तो पाया गया कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवक का नाम अनिल गौतम है, जो अमन मैरिज हाल में लाईट का काम करता है। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियों में युवक के हाथों में दिख रहा असलहा एक लाइटर है जो कि असली पिस्टल नहीं है। मौके पर पुलिस टीम की ओर से अनिल गौतम को पिस्टलनुमा लाइटर के साथ थाने लाया गया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge