×

लव-जिहाद का झांसा या धर्मांतरण की साजिश? लखनऊ से साली, पत्नी और 5 साल की बच्ची को भगाकर ले गया सलमान शेख!

Lucknow News: लखनऊ में एक और धर्मांतरण और लव जिहाद का मामला सामने आया है, जिसमें सलमान शेख ने महिला, उसकी साली और 5 साल की बेटी को बहलाकर भगाया। आरोप है कि उसने परिवार के धार्मिक विश्वासों को बदलने और धर्मांतरण के लिए उकसाया।

Hemendra Tripathi
Published on: 18 July 2025 1:58 PM IST
A hoax of love jihad or a conspiracy to convert Salman Sheikh eloped with his wife sister-in-law and 5-year-old daughter from Lucknowb
X

A hoax of love jihad or a conspiracy to convert Salman Sheikh eloped with his wife sister-in-law and 5-year-old daughter from Lucknow

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में छांगुर बाबा, धर्मांतरण और लव जिहाद से जुड़े मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। तेजी से शहर के अलग अलग थानों में दर्ज हो रहीं धर्मांतरण आदि की शिकायतों के बीच अब मड़ियांव थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने पुलिस से लेकर स्थानीय लोगों तक को हिला दिया है। मामला सिर्फ महिला को भगाकर ले जाने तक सीमित नहीं, बल्कि इसमें धर्म परिवर्तन कराने और बहला-फुसलाकर पूरे परिवार को तोड़ने की साजिश का भी आरोप लगा है। पीड़ित पति ने आरोपी युवक सलमान शेख पर न केवल उसकी पत्नी और बेटी को बहलाने-फुसलाने का आरोप लगाया है, बल्कि धर्मांतरण के लिए उकसाने का भी गंभीर दावा किया है। आरोपी के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने की धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है।

घर की दीवारें गवाही देंगी... कैसे सलमान ने बनाई थी धर्मांतरण की जमीन

मड़ियांव थाना क्षेत्र के फसिजुल्लागंज के रहने वाले पीड़ित अनिल कश्यप ने स्थानीय मड़ियांव थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पत्नी प्रीति कश्यप और पांच साल की बेटी कनिका बीते 15 जुलाई की सुबह घर से अचानक गायब हो गईं। इसी के साथ अनिल की साली सरोज कश्यप उर्फ मुन्नन भी लापता है। अनिल का आरोप है कि सरोज पिछले दो माह से उनके घर रह रही थी और उसी दौरान सीतापुर जिले के सिधौली का रहने वाला सलमान नाम का एक युवक उनसे मिलने आता-जाता रहा।

घर में आकर पत्नी व साली को इस्लाम धर्म के लिए प्रेरित करता था आरोपी

पीड़ित का कहना है कि आरोपी युवक के आने-जाने पर उन्होंने शुरू में आपत्ति नहीं की लेकिन धीरे-धीरे वह उनके घर में इस्लाम धर्म से जुड़ी बातें करने लगा और पत्नी व साली को इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित करने लगा। अनिल का दावा है कि आरोपी उनके परिवार में धार्मिक उथल-पुथल और मानसिक भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहा था।

जेवर-नकदी लेकर फरार, धर्मांतरण का लालच था वजह?

पीड़ित के अनुसार, उसकी पत्नी प्रीति कश्यप अपने साथ घर में बहन की शादी के लिए रखी गई 1,65,000 की नकदी और पूरे जेवरात लेकर आरोपी सलमान के साथ चली गयी। ज्वैलरी में नाक की लौंग, कान की बाली, पायल, करधनी और सोने की चेन शामिल हैं। अनिल का आरोप है कि यह कोई सामान्य प्रेम-प्रसंग नहीं है बल्कि योजनाबद्ध रूप से 'धार्मिक पहचान बदलने' का एक प्रपंच है। उसने अपनी बेटी को भी इस 'साजिश' में लपेटे जाने की बात कही, जोकि अब गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

87, 3 व 5(1) की धाराएं, धर्मांतरण कानून के तहत कार्रवाई शुरू

पीड़ित की तहरीर पर मड़ियांव थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सलमान शेख के खिलाफ आईपीसी की धारा 87 (बहला-फुसलाकर भगाने), 3 व 5(1) (उत्तर प्रदेश धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। केस की प्रथम विवेचना हेड कांस्टेबल शिवकुमार चौरसिया ने की और FIR का पंजीकरण सीसीटीएनएस पर म0का0 8273 के तहत दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में कई बातें स्पष्ट हुई हैं और तकनीकी सर्विलांस के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।

लव जिहाद' या व्यक्तिगत संबंध? जांच में सामने आएंगे बड़े खुलासे!

पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है। हालांकि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि मामला पूरी तरह से 'लव जिहाद' का है या व्यक्तिगत संबंधों की आड़ में धर्म परिवर्तन की साजिश। लेकिन जिस प्रकार से धर्म से जुड़े विचारों को घर में प्रचारित करने, नकदी और जेवर लेकर फरार होने के साथ साथ नाबालिग बच्ची को भी साथ ले जाने का पहलू सामने आया है, वह जांच के लिए बड़े बिंदु बन चुके हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!