Firozabad News: ज़मीनी विवाद में पिता-पुत्र की हत्या, गांव में तनाव का माहौल

Firozabad News: कब्ज़ा मिलने के बाद खेत में कृषि कार्य करने पहुंचे थे। इसी बात से नाराज़ होकर दूसरे पक्ष के हुब्बलाल यादव, कमल यादव आदि ने खेती के उपकरणों से हमला कर दिया, जिससे दोनों पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।

Brajesh Rathore
Published on: 25 May 2025 10:43 PM IST
Killing of father-son in land dispute, tense atmosphere in village
X

 ज़मीनी विवाद में पिता-पुत्र की हत्या, गांव में तनाव का माहौल (Photo- Social Media)

Firozabad News: फिरोजाबाद के थाना नगला सिंघी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टीकरी में रविवार को ज़मीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान अरविन्द यादव और उनके पुत्र के रूप में हुई है। 20 मई को तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अरविन्द यादव को विवादित भूमि का कब्ज़ा दिलाया गया था।

पिता पुत्र को उतारा मौत के घाट

आज 25 मई को वह पहली बार खेत में कृषि कार्य करने पहुंचे थे। इसी बात से नाराज़ होकर दूसरे पक्ष के हुब्बलाल यादव, कमल यादव आदि ने खेती के उपकरणों से हमला कर दिया, जिससे अरविन्द यादव और उनके बेटे को गंभीर चोटें आईं। जिससे दोनों पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी और फील्ड यूनिट टीम घटनास्थल पर पहुँची। अधिकारियों ने भौतिक निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि पीड़ित परिजनों से तहरीर लेकर जल्द ही आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा। साथ ही, सभी नामजद अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस ने बताया

सौरभ दीक्षित एसएसपी फ़िरोज़ाबाद ने बताया की टूंडला सर्किल के थाना नंगला सिंघी क्षेत्र के गाँव टीकरी दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिली पुलिस तत्काल घटना स्थल पर आये अभी कुछ दिन पूर्व जमीनी विवाद में विवाद चल रहा था जो साक्ष्य सामने आये है तहसील और थाने की पुलिस ने बीस मई को जमीन पर कब्ज़ा दिलाया था तो अरविन्द यादव अपने बेटे के साथ आज खेत पर आये थे खेती करने तो दूसरे पक्ष हुब्बलाल ने हमला कर दिया जिसमे अरविन्द और उनका बेटा घायल हो गया जिनकी मौत हो गयी पुलिस ने शव मोरचरी भेज़ दिया है अभियुक्तों की तलाश की जा रही फील्ड यूनिट साक्ष्य संकलन में लगी है रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जायेगी

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!