TRENDING TAGS :
फिरोजाबाद में राकेश टिकैत ने किसानों की समस्याओं पर सरकार को घेरा, एमएसपी कानून की मांग दोहराई
Firozabad News: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के अध्यक्ष राकेश टिकैत फिरोजाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद फौजी के परिवार से मुलाकात की।
Firozabad News
Firozabad News: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत सोमवार को शहीद फौजी रामनरेश यादव के गांव ढोलपुरा पहुंचे और उनके परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गांव में शहीदों की स्मृति में एक लाइब्रेरी बनाई जानी चाहिए, ताकि नई पीढ़ी उनके बलिदान को जाने और उनसे प्रेरणा ले सके।मीडिया से बातचीत में राकेश टिकैत ने किसानों की समस्याओं पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि देशभर में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं, क्योंकि फसल खराब होने पर भी उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल रहा। उन्होंने बताया कि कई राज्यों में हालात बहुत खराब हैं, लेकिन सरकार किसानों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।
खाद की किल्लत पर उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि समय पर खाद उपलब्ध न कराना किसानों को खेती छोड़ने के लिए मजबूर करने जैसा है। यह किसानों के साथ अन्याय है।उन्नाव में एक जुलूस के दौरान लगाए गए भड़काऊ नारों पर उन्होंने कहा कि यदि किसी रैली या जलसे में राष्ट्रविरोधी नारे लगाए जाते हैं तो कानून का सख्ती से पालन होना चाहिए।जमीन पर कब्जों के मुद्दे पर टिकैत ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें कई बार मंत्री और सरकारी तंत्र से जुड़े लोग भी शामिल पाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि एक ही परिवार के दो भाइयों में से किसी एक की जमीन खरीदकर जबरन पूरे हिस्से पर कब्जा कर लिया जाता है, जो बेहद चिंताजनक है। सरकार को ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
धर्म परिवर्तन पर टिकैत ने भाजपा सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि आदिवासी इलाकों और शहरी क्षेत्रों में धर्मांतरण की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग हिंदुत्व के नाम पर सत्ता में आए थे, अब वे इन मुद्दों पर चुप क्यों हैं?अंत में, टिकैत ने किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग की और कहा कि सरकार को फसलों के लिए उचित दाम सुनिश्चित करने चाहिए, जिससे किसान सम्मानजनक जीवन जी सकें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!