TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी पहुंचे मुजफ्फरनगर, स्वामी कल्याण देव जी को अर्पित की श्रद्धांजलि
Muzaffarnagar News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुजफ्फरनगर के शुक्र तीर्थ स्थित सुखदेव आश्रम में स्वामी कल्याण देव जी महाराज की 21वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी और मूर्ति का अनावरण किया।
हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी पहुंचे मुजफ्फरनगर, स्वामी कल्याण देव जी को अर्पित की श्रद्धांजलि (Photo- Newstrack)
Muzaffarnagar News: मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) — शिक्षा ऋषि स्वामी श्री कल्याण देव जी महाराज की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रतीर्थ नगरी स्थित सुखदेव आश्रम पहुंचकर उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने समाज सुधारक स्वामी कल्याण देव जी के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
स्वामी ओमानंद जी को दिया धन्यवाद
सीएम सैनी ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे स्वामी कल्याण देव जी की पुण्यतिथि के अवसर पर यहां आने का अवसर मिला। उन्होंने पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद जी महाराज का विशेष रूप से आभार जताया, जो स्वामी कल्याण देव जी की शिक्षाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा, “स्वामी जी का सम्पूर्ण जीवन समाज, शिक्षा और आध्यात्मिकता को समर्पित था। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का बीड़ा उठाया और लोगों को एक दिशा दी।”
मूर्ति अनावरण कर बोले – यह सिर्फ प्रतिमा नहीं, एक प्रेरणा है
इस अवसर पर स्वामी कल्याण देव जी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मूर्ति केवल एक प्रतीक नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी कि कैसे एक संत अपने जीवन को समाज सेवा और राष्ट्र सेवा में लगा सकता है।
कांवड़ यात्रा पर सीएम सैनी की प्रतिक्रिया
सीएम सैनी ने कांवड़ यात्रा को लेकर भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सावन के इस पावन महीने में शिव भक्तों का उत्साह देखने लायक है। उन्होंने कहा, “मैं सभी कांवड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं और यूपी सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना करता हूं। उन्होंने कांवड़ यात्रियों के लिए बेहद सुंदर और व्यवस्थित इंतजाम किए हैं। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का धन्यवाद करता हूं।”
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!