TRENDING TAGS :
नवरात्रि में ‘दुर्गा अवतार’ बनी महिला पुलिस: ऑपरेशन लंगड़ा’ में लुटेरा घायल होकर बोला – माफ कर दो मा
Ghaziabad News: गाजियाबाद में ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत महिला पुलिसकर्मियों ने लूटपाट में शामिल एक वांछित बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया।
Ghaziabad News
Ghaziabad News: नवरात्रि के पावन अवसर पर जब पूरे देश में शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की पूजा-अर्चना हो रही है, उसी समय उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला योद्धाएं सड़कों पर अपराधियों के खिलाफ मां दुर्गा के ‘संहारक’ रूप में उतर आई हैं। राज्यव्यापी ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ में रोज़ाना अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में अब महिला पुलिसकर्मियों की दहाड़ और भी तेज हो गई है।
महिला पुलिस और बदमाश की सीधी मुठभेड़
गाजियाबाद के सिहानीगेट थाना क्षेत्र में महिला थाना पुलिस ने लूट, चोरी और स्नैचिंग करने वाले कुख्यात बदमाश से सीधी मुठभेड़ की। एनकाउंटर के दौरान बदमाश को गोली लगी और वह मौके पर ही जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने मानो मां दुर्गा के ‘सिंहवाहिनी’ रूप में उसे दबोच लिया।घायल बदमाश बार-बार गिड़गिड़ाता रहा “मुझे माफ कर दो मां… गलती हो गई!”वहीं महिला पुलिसकर्मी उसे कड़े स्वर में पूछती रहीं “अब फिर पुलिस पर गोली चलाएगा?”
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
पुलिस ने मौके से चोरी की स्कूटी, मोबाइल फोन, टैबलेट और अवैध असलहा-कारतूस बरामद किए।सहायक पुलिस आयुक्त (नंदग्राम) उपासना पाण्डेय ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी लूट और चोरी की कई घटनाओं में वांछित था और उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
नवरात्रि के इस शक्ति पर्व में यूपी पुलिस की महिला जवानों ने यह साबित कर दिया है कि वे मां दुर्गा के नौ रूपों की तरह हर चुनौती में खड़ी हैं।कभी काली बनकर अपराधियों के हौसले तोड़ना। कभी चामुंडा बनकर उनके हथियार छीनना।कभी महागौरी बनकर समाज को सुरक्षा का आश्वासन देना।यही है ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ की असली तस्वीर।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!