TRENDING TAGS :
'मम्मी आईफोन दिला दो'! 'मायावती' को Mummy बोलना पड़ा भारी, 'पुनीत सुपरस्टार' पर दर्ज हुई FIR
Puneet superstar Mayawati video: यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ गाजियाबाद में FIR दर्ज हुई है। उन्होंने अपने वायरल वीडियो में बसपा सुप्रीमो मायावती को "मम्मी" कहा था, जिससे बसपा कार्यकर्ता भड़क गए। FIR के बाद पुनीत ने माफी भी मांगी।
Puneet superstar Mayawati video: यूट्यूब की दुनिया के 'भगवान' कहे जाने वाले पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका वीडियो कोई 'अजीब' हरकत नहीं, बल्कि एक सियासी बयान है जिसने सीधे पुलिस थाने तक पहुंचा दिया है। पुनीत ने अपने वायरल वीडियो में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती को अपनी "मम्मी" बताया था, और इस मजाक के बाद बुधवार को गाजियाबाद में उनके खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। बसपा के कार्यकर्ताओं को यह 'मम्मी' वाली बात बिल्कुल रास नहीं आई।
"मम्मी, आप कहां चली गई हो?", पुनीत का वायरल वीडियो
मामला तब शुरू हुआ जब मंगलवार को पुनीत सुपरस्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वह अपनी अजीबोगरीब शैली में कहते सुनाई दे रहे थे, "मायावती मम्मी... मेरे को आप बहुत याद आती हो। मैं आपको बहुत याद करता हूं मम्मी... आप कहां चली गई हो?" यह वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया, लेकिन बसपा के कार्यकर्ताओं ने इसे अपनी नेता का अपमान माना।
गाजियाबाद में बसपा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने पुनीत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहित ने आरोप लगाया कि यूट्यूबर ने पूर्व मुख्यमंत्री का अपमान किया है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। उन्होंने पुनीत पर समाज में सौहार्द बिगाड़ने का भी आरोप लगाया और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
"हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं", पुनीत ने मांगी माफी
FIR दर्ज होने के बाद पुनीत ने एक और वीडियो जारी कर माफी मांगी है। वीडियो में उन्होंने कहा, "कल रात को मैंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी के ऊपर एक वीडियो बनाया था। मेरा मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था। अगर फिर भी अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं। मैं भविष्य में दोबारा ऐसी गलती कभी नहीं करूंगा।" यह पहली बार नहीं है जब पुनीत ने किसी नेता को 'अपना रिश्तेदार' बताया हो। वह इससे पहले भी अखिलेश यादव, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं को अपना "पापा" बता चुके हैं।
कौन हैं 'भगवान' पुनीत सुपरस्टार?
पुनीत सुपरस्टार का असली नाम प्रकाश कुमार है और इंस्टाग्राम पर उनके 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अपने 'क्रिंज' वीडियो के लिए जाने जाते हैं, जिनमें वह कभी कीचड़ में कूदते हैं तो कभी गंदगी वाली जगहों पर बैठकर खाते हैं। दो साल पहले वह रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' में भी हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन अपनी अजीब हरकतों के कारण 24 घंटे में ही उन्हें बाहर निकाल दिया गया था। अब देखना यह है कि यह "मम्मी" वाला कांड उन्हें कहां तक ले जाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!