TRENDING TAGS :
Ghazipur News: गाजीपुर पुलिस का कमाल: कोतवाल की मेहनत लाई रंग, 6 लापता बच्चे सकुशल बरामद
Ghazipur News: गाजीपुर जनपद की जमानियां पुलिस ने 22 अप्रैल को घर से गायब छः बच्चों को जमानियां कोतवाल प्रमोद सिंह कड़ी मेहनत के दौरान रविवार को ढुंढ निकाला।
Ghazipur News: गाजीपुर जनपद की जमानियां पुलिस ने 22 अप्रैल को घर से गायब छः बच्चों को जमानियां कोतवाल प्रमोद सिंह कड़ी मेहनत के दौरान रविवार को ढुंढ निकाला। उन्होंने गाजीपुर जनपद के ही रेवतीपुर थाने क्षेत्र डेढगावा गांव से बच्चों को बरामद किया है । न्यूज़ ट्रेक से बातचीत के दौरान तेजतर्रार कोतवाल प्रमोद सिंह ने बताया की जिस दिन से बच्चे गायब थे । उसी दिन से हमारी पुरी बच्चों की खोज बीन में लगी थी । उन्होंने बताया की मैं भी प्रण कर लिया था की बच्चों को बरामद कर के ही रहुंगा। जो आज रेवतीपुर थाने से बच्चों को बरामद कर लिया ।
500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले
जमानियां कोतवाल प्रमोद सिंह ने बताया की जिस दिन से बच्चे गायब हुए थे । उसी दिन से हमारी टीम बच्चों को सकुशल बरामद करने में लगी थी । उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश से गाजीपुर , वाराणसी, मुगलसराय से लेकर बिहार राज्य के बक्सर तक के सभी बस अड्डे रेलवे स्टेशन तक के पांच सौ सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे । तो वहीं इन दोनों राज्यों के सभी ईंट भट्ठे पर हमारी टीम पहुंच जांच में जुटी थी । आखिर हमारी टीम ने बच्चों को बरामद कर लिया । उन्होंने बताया की बरामद किये हुए बच्चों में 13 वर्षीय अतवारी, 12 वर्षीय अर्जुन, 9 वर्षीय रोशन, 6 वर्षीय लक्ष्मीना, 6 वर्षीय सोनी उर्फ बेफी और 10 वर्षीय अमित बनवासी शामिल हैं।
22 अप्रैल की घटना
बता दें की गाजीपुर जनपद के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने वाले रेवतीपुर थाने क्षेत्र के ओमप्रकाश बनवासी के तीन बच्चे व उनके साथी के भी बच्चे खेलते समय अचानक गायब हो गये । जिसकी सूचना उन्होंने थाने में दी । बच्चों के गायब होने की मुकदमा दर्ज कर तुरंत कोतवाल प्रमोद सिंह बच्चों को बरामद करने में लग गये । इस दौरान उन्होंने बच्चों को बरामद करने के लिए जी जान लगा दिया । रविवार को उनकी मेहनत रंग लाई व बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया । प्रमोद सिंह के बारे में बता दें की जमानियां कोतवाल बनने से पहले उन्हें क्राइमब्रांच का प्रभार सौंपा गया था । इस दौरान उन्होंने बदमाशों की कमर तोड़ दी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge