TRENDING TAGS :
Gonda News: सरकारी पौधशाला की जमीन का फर्जी एग्रीमेंट करने का आरोप,पीड़ित बृजेश पाण्डेय ने गोंडा डीएम से की शिकायत
Gonda News: गोंडा जिले में परेड सरकार के रहने वाले बृजेश पांडेय ने गोंडा डीएम नेहा शर्मा से शिकायत करके कूटरचित दस्तावेजों के सहारे दूसरे के नाम जमीन और पौधाशाला की जमीन को भी एग्रीमेंट कराए जाने का गंभीर आरोप लगाया है।
Gonda News
Gonda News: जिले के एक प्रमुख न्यूज चैनल ने हाल ही में रेलवे की जमीन का फर्जी एग्रीमेंट करने वाले गिरोह के ऊपर प्राथमिकता से खबर चलाई थी। मामले को जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया था। वह मामला अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि एक नया दूसरा मामला और आ गया जब धरती के सौदागरों ने अब पौधशाला की जमीन को एग्रीमेंट करा लिया गया है, ऐसा आरोप है। मामले में पांच लोगों पर कूटरचित दस्तावेजों के सहारे सरकारी संपत्ति कब्जा करने का आरोप लगाया गया है। डीएम ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर को जांच सौंपी है।
गोंडा जिले में परेड सरकार के रहने वाले बृजेश पांडेय ने गोंडा डीएम नेहा शर्मा से शिकायत करके कूटरचित दस्तावेजों के सहारे दूसरे के नाम जमीन और पौधाशाला की जमीन को भी एग्रीमेंट कराए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एसडीएम सदर को नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी से पूरे मामले में जांच करवा करके नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पीड़ित बृजेश पांडेय ने आरोप लगाया है कि इटियाथोक ग्राम पंचायत में गाटा संख्या 466 जो सरकारी पौधशाला की जमीन है। कलावती देवी द्वारा विकास अग्रवाल और अजीम बेग को गाटा संख्या 465 और 118 जो श्यामा देवी के नाम से जमीन दर्ज है उसका एग्रीमेंट किया गया था। इसी दौरान इन सभी लोगों द्वारा कूटरचित दस्तावेज के सहारे कलावती के साथ मिलकर गाटा संख्या 466 जो सरकारी पौधशाला की जमीन है उसका भी एग्रीमेंट करवा लिया गया है। जो कलावती ने विकास अग्रवाल और अजीम बेग को गाटा संख्या 465 और 118 का जो एग्रीमेंट किया था। उसमें गाटा संख्या 466 की चौहद्दी को छिपा करके यह एग्रीमेंट किया। जबकि 6 जून 2022 को कलावती के नाम गाटा संख्या 465 और 118 की जमीन नहीं थी। यह जमीन श्यामा देवी के नाम पर दर्ज थी जिसको लेकर के न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है।
अब पीड़ित बृजेश पांडेय ने कलावती से कूटरचित दस्तावेजों के सहारे सरकारी जमीन के साथ दूसरे की जमीन को एग्रीमेंट करवाने वाले अजीम बेग, विकास अग्रवाल फर्जी एग्रीमेंट करने वाली कलावती और गवाह मोहम्मद मजीद और आकाश अग्रवाल के खिलाफ डीएम से कार्रवाई की मांग की है। आपको यह भी बता दें कि आकाश अग्रवाल एक जमीन घोटाले के मामले में पहले से ही जेल में बंद है। अब उनके ऊपर एक और गंभीर आरोप लगा है। पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एसडीएम सदर को निर्देश दिया है कि नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी से पूरे मामले की जांच कर करके नियमानुसार कार्यवाही करें। वहीं पूरे मामले को लेकर एसडीएम सदर ने बताया कि डीएम से मिलकर जनता दर्शन में बृजेश पांडेय नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दिया है। जिसे नायब तहसीलदार को जांच करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!