TRENDING TAGS :
Gonda News: गोंडा में खुलेआम गांजा बिक्री, प्रशासन पर सवाल
Gonda News: गोंडा के धानेपुर क्षेत्र में दुकान पर खुलेआम गांजा बिक्री हो रही है, पुलिस व आबकारी विभाग की चुप्पी पर उठे गंभीर सवाल, ग्रामीणों में आक्रोश।
गोंडा में खुलेआम गांजा बिक्री, प्रशासन पर सवाल (Photo- Newstrack)
Gonda News: गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के बाबागंज इलाके में अवैध गांजा बिक्री का मामला चर्चा में है। एक स्थानीय दुकान पर खुलेआम गांजा बेचे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। वीडियो में दुकानदार 100 से 150 रुपये प्रति पुड़िया के भाव से गांजा बेचता दिख रहा है।
स्थानीयों का आरोप — पुलिस की मिलीभगत
स्थानीय युवाओं का कहना है कि नशे का यह कारोबार उनके भविष्य को बर्बाद कर रहा है। पुलिस और आबकारी विभाग की चुप्पी ने ग्रामीणों में आक्रोश पैदा कर दिया है। एक ग्रामीण ने बताया कि थाने से कुछ ही दूरी पर यह अवैध बिक्री हो रही है, लेकिन कोई छापेमारी नहीं की जा रही।
पहले भी वायरल हो चुके ऐसे वीडियो
यह कोई पहला मामला नहीं है। जुलाई 2025 में कोतवाली कर्नलगंज और कटरा बाजार क्षेत्र में भी ऐसे ही वीडियो सामने आए थे। वहीं, जून में मनकापुर की सरकारी भांग दुकान पर गांजा बिकने का मामला उजागर हुआ था। उस समय जांच का भरोसा दिलाया गया था, पर कार्रवाई अधूरी रह गई।
बड़े नेटवर्क की आशंका
ग्रामीणों का आरोप है कि बाराबंकी से जुड़े एक बड़े नेटवर्क के तहत गोंडा में यह सप्लाई चेन चल रही है। तरबगंज, रगड़गंज समेत कई क्षेत्रों में भांग दुकानों की आड़ में गांजा बिक रहा है। इससे युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आ रहा है, अपराध भी बढ़ रहे हैं।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
वायरल वीडियो पर अब तक न तो एसपी गोंडा और न ही डीएम की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है। हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने यूपी पुलिस, डीजीपी और आबकारी विभाग को टैग कर मामले की जानकारी दी है।
विशेषज्ञों का कहना है कि मादक पदार्थ विरोधी अभियानों के बावजूद गोंडा में यह समस्या लगातार बढ़ रही है। प्रशासन के लिए यह चेतावनी है कि अगर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो युवा पीढ़ी नशे की लत में डूब जाएगी और समाज पर गहरा असर पड़ेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



