×

गोंडा में पुरानी रंजिश को लेकर 12 वीं की छात्र को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने शव सड़क पर रखकर किया हंगामा

Gonda News: जिले में तुलसीपुर माझा गांव के पट्टी बलराज सिंह निवासी अंशुमान सिंह (17) पुत्र रवि प्रकाश सिंह को बुधवार की देर रात मरहमपुर मोड़ पर कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर गोली मार दी।

Radheshyam Mishra
Published on: 15 May 2025 3:31 PM
Gonda News
X

Gonda News (Social Media) 

Gonda News: यूपी में गोंडा जिले के नवाबगंज के तुलसीपुर माझा गांव में बीती रात को पुरानी रंजिश को लेकर एक 12 वीं के छात्र को गोली मार दी गई जिसकी उपचार के दौरान आज वृहस्पतिवार को मौत हो गई। छात्र की हत्या से परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश है। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। इससे ढेमवा मार्ग पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी रही। घटना नवाबगंज क्षेत्र के तुलसीपुर माझा पट्टी बलराज गांव की है। वहीं वारदात के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात है। बता दें कि जिले में तुलसीपुर माझा गांव के पट्टी बलराज सिंह निवासी अंशुमान सिंह (17) पुत्र रवि प्रकाश सिंह को बुधवार की देर रात मरहमपुर मोड़ पर कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर गोली मार दी। गोली युवक के हाथ के नीचे सीने और पीठ के बीच में लगी। सूचना पर घायल युवक को परिजन नवाबगंज सीएचसी ले गये जहां चिकित्सकों ने हालत नाज़ुक देखते हुए उसे अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अयोध्या मेडिकल कालेज में युवक की मौत हो गई। इसके बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव में बुधवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते 12वीं के छात्र अंशुमान सिंह की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि छात्र को निमंत्रण के बहाने गांव से बाहर ले जाकर पहले से घात लगाए बैठे चार युवकों ने घेरकर हमला किया। गंभीर रूप से घायल अंशुमान को परिजनों ने आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां से अयोध्या मेडिकल कालेज ले जाया गया।इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने विशेष सिंह, राजवंत सिंह, जतिन सिंह और आयमात सिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

एसपी के निर्देश पर नवाबगंज पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया। साथ ही पुलिस ने एक बाल अपचारी को संरक्षण में भी लिया है। जबकि, अन्य की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। वहीं घटना की जानकारी होने पर कैसरगंज भाजपा सांसद करण सिंह ने भी पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना देते हुए दोषियों को सजा दिलाने का भरोसा दिलाया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story