Gonda News: महिला जनसुनवाई में खुलकर बोलीं महिलाएं, आयुक्त बोले- निस्तारण प्राथमिकता पर होगा

Gonda News: ‘मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद’ में 31 महिलाओं ने रखीं अपनी समस्याएं, चकमार्ग कब्जा, नाली विवाद और ड्यूटी से राहत की गुहार पर आयुक्त ने दिए तत्काल निर्देश।

Radheshyam Mishra
Published on: 27 Oct 2025 9:26 PM IST
Women speak openly at women public hearing, commissioner says- dismissal will be on priority
X

महिला जनसुनवाई में खुलकर बोलीं महिलाएं, आयुक्त बोले- निस्तारण प्राथमिकता पर होगा (Photo- Newstrack)

Gonda News: आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोंडा के निर्देशन में सोमवार को “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” कार्यक्रम के अंतर्गत महिला जनसुनवाई का आयोजन मंडलायुक्त कार्यालय में किया गया। जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज़ से आई 31 महिलाओं ने उपस्थित होकर अपनी-अपनी समस्याएं आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत कीं। महिलाओं ने विभिन्न सामाजिक, राजस्व एवं पारिवारिक मामलों से संबंधित शिकायतें रखते हुए त्वरित निस्तारण की अपेक्षा व्यक्त की। आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने प्रत्येक प्रार्थना पत्र को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्याओं का समाधान पारदर्शी एवं प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।

चकमार्ग पर कब्जा,आवागमन बाधित- पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

तहसील मनकापुर के ग्राम सैदापुर निवासी एक महिला ने आयुक्त को बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा राजस्व अभिलेखों में दर्ज गाटा संख्या-404 चकमार्ग पर पेड़ लगाकर कब्जा कर लिया गया है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित है। प्रार्थिनी ने आरोप लगाया कि हल्का लेखपाल द्वारा विपक्षी पक्ष के पक्ष में झूठी रिपोर्ट लगाई जा रही है। उन्होंने आयुक्त से चकमार्ग से कब्जा हटवाने एवं लेखपाल पर विभागीय कार्रवाई की मांग की। आयुक्त ने तत्काल संबंधित एसडीएम को जांच कर मार्ग बहाली हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।


नाली विवाद से परेशान महिला ने लगाई गुहार

कौड़िया के ग्राम हरखापुर निवासी एक महिला ने आयुक्त से गुहार लगाते हुये बताया कि उनके पड़ोसी द्वारा अपने मकान की नाली जबरन उनके घर की ओर निकाली गई है, जिससे उनके मकान के पीछे गंदा पानी जमा रहता है। प्रार्थिनी ने बताया कि विरोध करने पर पड़ोसी व उनके परिजन धमकी देते हैं। उन्होंने आयुक्त से अनुरोध किया कि जब तक जमीन का विधिवत बंटवारा नहीं हो जाता, तब तक नाली उनके घर की ओर न निकाली जाए। आयुक्त ने पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

शिशु की देखभाल में कठिनाई, शिक्षिका ने बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की मांग

कम्पोजिट विद्यालय चौदपुर, विकास खंड मनकापुर में तैनात सहायक अध्यापिका आश्रिता सोनी ने जनसुनवाई में उपस्थित होकर बताया कि उनकी और उनके सहायक अध्यापक पति की विधानसभा चुनाव 2027 हेतु बीएलओ ड्यूटी एक साथ लगी है, जिससे उनके 18 माह के शिशु की देखभाल में कठिनाई हो रही है। उन्होंने मानवीय आधार पर ड्यूटी से मुक्त करने का अनुरोध किया। आयुक्त ने इस प्रकरण पर एसडीएम मनकापुर को फोन पर वार्ता कर निर्देशित करते हुए कहा कि महिला शिक्षिका की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए। आयुक्त ने कहा कि महिला जनसुनवाई का उद्देश्य महिलाओं को एक सुरक्षित, सम्मानजनक और सुलभ* मंच उपलब्ध कराना है, जहाँ वे अपनी समस्याएं निर्भीक होकर रख सकें। उन्होंने

अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों की निष्पक्ष जांच कर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। आयुक्त ने देवीपाटन मंडल की सभी महिलाओं से अपील की है कि यदि उनके किसी समस्या पर स्थानीय स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही है, तो वे प्रत्येक सोमवार को दोपहर के 12 से 2 बजे तक होने वाले “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद”* विशेष महिला जनसुनवाई के दौरान उपस्थित होकर अपनी समस्या बता सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस शक्ति संवाद कार्यक्रम में आने वाली सभी महिलाओं की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जनसुनवाई के दौरान संयुक्त विकास आयुक्त, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या तथा उपायुक्त खाद्य मौजूद रहीं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!