TRENDING TAGS :
Gonda: पहाड़ापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, मचा हड़कंप
Gonda: युवक की संदिग्ध हालात में मौत। बहन का आरोप पति पत्नी में रहता था अक्सर झगड़ा। पत्नी का कहना है बीमारी से हुई मौत। पुलिस जांच में जुटी।
Gonda pahadapur-youth-death-suspicious-circumstances (image from Social Media)
Gonda: जिले में कटरा बाजार थाना क्षेत्र के पहाड़ापुर गांव में रविवार को 27 वर्षीय शिवम शुक्ला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत से हड़कंप मच गया। शिवम का शव उनके घर के बरामदे में तख्त के नीचे पड़ा मिला। घटना की सूचना मृतक के चाचा मलखान शुक्ला ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी निशा ने पुलिस को बताया कि शिवम की तबीयत अचानक बिगड़ने से उनकी मौत हुई। हालांकि, मौत के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
सब इंस्पेक्टर रमाशंकर राय ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। शिवम के परिवार में उनकी पत्नी निशा, एक साल का बेटा राघव और दो महीने की बेटी दीपांशी हैं। मृतक की बहन शशि ने बताया कि शिवम और निशा के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। शिवम तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उनके माता-पिता लल्लू शुक्ला और ममता शुक्ला लुधियाना में मजदूरी करते हैं, जहां उनके दो छोटे भाई सुभाष और शुभम भी रहते हैं। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही इस रहस्यमयी मौत का कारण स्पष्ट हो सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!