TRENDING TAGS :
Gonda News: गोंडा में दर्दनाक हादसा, तीन मासूम बच्चों की गड्ढे में डूबकर मौत,परिजनों में मचा कोहराम
Gonda News: स्थानीय प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए वहां कोई बाड़ या चेतावनी चिन्ह नहीं लगाया गया था। प्रशासन की इस लापरवाही से तीन मासूमों की जान चली गई।
Gonda News
Gonda News: यूपी के जनपद गोंडा अन्तर्गत परसपुर थाना क्षेत्र इलाके में डेहरास के आहेट गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाला बहुत बड़ा दर्दनाक हादसा सामने आया है। मिट्टी खुदाई से बने गड्ढे में नहाने गए चार बच्चों में से तीन की डूबने से मौत हो गई। मरने वालों में दो चचेरे भाई और एक पड़ोसी बच्चा शामिल है। ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों के शव बाहर निकाला। एक साथ तीन बच्चों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों में कोहराम मचा है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में गांव के ही 10 वर्षीय राज, उसका चचेरा भाई राजन और 9 वर्षीय राजबाबू निगम अपने दोस्त आकाश के साथ पास के गड्ढे में नहाने गए थे। नहाने के दौरान राज, राजन और राजबाबू गहराई में जाकर डूब गए। आकाश किसी तरह बचकर भागा और परिजनों को सूचना दी।
गांव वालों और पुलिस ने मिलकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शव बाहर निकाले। जिसमें राज और राजन आपस में चचेरे भाई थे और गांव के ही प्राइमरी स्कूल में कक्षा 5 के छात्र थे। दोनों अपने-अपने परिवार में सबसे छोटे थे। राजन के पिता की चार साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, राजबाबू कक्षा 4 का छात्र था और वह भी चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता का भी पांच साल पहले निधन हो गया था। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास खाली पड़ी भूमि से मिट्टी निकाले जाने के बाद वहां गहरा गड्ढा बन गया था,जिसमें दो दिन पहले नहर का पानी भर गया था।
स्थानीय प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए वहां कोई बाड़ या चेतावनी चिन्ह नहीं लगाया गया था। प्रशासन की इस लापरवाही से तीन मासूमों की जान चली गई। इस दु:खद हादसे से स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अगर गड्ढे के आसपास सुरक्षा इंतजाम किया गया होता तो यह दर्दनाक हादसा नही होता। ग्रामीणों ने उच्च प्रशासन से जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!