TRENDING TAGS :
Gorakhnath Mandir News: पूरे दिन मंदिर में रहे CM योगी, नवमी के दिन पांव पखार करेंगे कन्या पूजन
Gorakhnath Mandir News: सीएम योगी आदित्यनाथ 1 अक्टूबर को कन्या पूजन कर देंगे नारी सम्मान का संदेश, 2 अक्टूबर को पारंपरिक विजयदशमी शोभायात्रा की होगी शुरुआत।
पूरे दिन मंदिर में रहे CM योगी, नवमी के दिन पांव पखार करेंगे कन्या पूजन (Photo- Newstrack)
Gorakhnath Mandir News: गोरखपुर। शारदीय नवरात्र की महानवमी तिथि (1 अक्टूबर) बुधवार को पूर्वाह्न 11.00 बजे गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्या पूजन का अनुष्ठान करेंगे। इस अवसर पर वह मातृशक्ति के पांव पखारकर नारी सम्मान की सनातन आस्था का संदेश देंगे।
महानवमी के अगले दिन गुरुवार दिनांक 2 अक्टूबर को गोरक्षपीठ में विजयदशमी पर्व पर नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार दिनभर अनुष्ठान का क्रम जारी रहेगा और शाम को गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुवाई में भव्य पारंपरिक विजयदशमी शोभायात्रा निकाली जाएगी। शारदीय नवरात्र पर गोरक्षपीठ में शक्ति उपासना विशिष्ट होती है।
2 अक्टूबर को विजयदशमी पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रातः 9:20 बजे से गुरु गोरखनाथजी का विशिष्ट पूजन कर करेंगे । श्रीनाथ जी के पूजन के बाद गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित समस्त देव विग्रहों का पूजन गोरक्षपीठाधीश्वर द्वारा किया जाएगा। दिन में एक बजे से तीन बजे तक गोरक्षपीठाधीश्वर का तिलकोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे।
अपराह्न चार बजे से गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। पीठाधीश्वर, गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने रथ पर सवार होंगे। तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी। यहां पहुंचकर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव व अन्य देव विग्रहों की पूजा-अर्चना, अभिषेक करेंगे। इसके बाद उनकी शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी।
यहां चल रही रामलीला में वह प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारी जाएगी। रामलीला मैदान से शोभायात्रा पुनः गोरखनाथ मंदिर पहुंचेगी और सायंकाल सात बजे से दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने परिसर में पारंपरिक प्रसाद का वितरण का होगा। इस भोज में अमीर-गरीब और जाति-मजहब के विभेद से परे बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग शामिल होते हैं।
विजयदशमी को होगा पात्र पूजा कार्यक्रम
नाथपंथ की परम्परा के अनुसार हर वर्ष विजयदशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पीठाधीश्वर की उपस्थिति में पात्र पूजा का कार्यक्रम होता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!