Gorakhpur News: गोरखपुर में बर्ड फ्लू पर सीएम योगी की दो टूक, खुले में मांस की बिक्री रोकें

Gorakhpur News: चिड़ियाघर में मृत मिले दो कौओं और विदेशी पक्षी काकाटेल के अलावा दुर्लभ हिमालयन गिद्ध, बाघिन, तेंदुए के दो शावक और विदेशी पक्षी काकाटेल में भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

Purnima Srivastava
Published on: 3 Jun 2025 7:40 AM IST
Gorakhpur News:  गोरखपुर में बर्ड फ्लू पर सीएम योगी की दो टूक, खुले में मांस की बिक्री रोकें
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से एक के बाद एक कई जानवरों की मौत के बाद मुर्गों में संक्रमण मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के अफसरों से वर्चुअल माध्यम से सीधी बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बर्ड फ्लू का प्रसार रोकने को हरसंभव सतर्कता बरतें। खुले में मांस की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाएं।

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.धर्मेन्द्र पांडेय से सीधी बात की। कुछ दिनों पहले बर्ड फ्लू का केस सामने आने का जिक्र करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि मृत पशुओं को नदियों में प्रवाहित न करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। अवैध स्लॉटर हाउस किसी सूरत में न चलने दिए जाएं। खुले में मांस की बिक्री रोकी जाए।

बता दें कि चिड़ियाघर में बाघिन शक्ति की मौत के बाद भेजे गए नमूने की जांच रिपोर्ट 12 मई को आई थी जिसमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से ही पशुपालन विभाग भी रैंडम सैंपल लेकर जांच के लिए भेज रहा था। दो चरणों में चिड़ियाघर के बाहर से लिए गए पांच सौ से ज्यादा सैंपल निगेटिव मिले। लेकिन शुक्रवार की देर रात जारी हुई रिपोर्ट में पांच नमूने पॉजिटिव मिले। उधर, चिड़ियाघर में मृत मिले दो कौओं और विदेशी पक्षी काकाटेल के अलावा दुर्लभ हिमालयन गिद्ध, बाघिन, तेंदुए के दो शावक और विदेशी पक्षी काकाटेल में भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। फिलहाल चिड़ियाघर 12 मई से ही दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है।

60 बत्तख समेत 610 सैंपल जांच को बरेली भेजा

शहर के चार इलाकों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पशुपालन विभाग ने सर्विलांस एरिया से लिए गए 150 समेत 610 सैंपल को जांच के लिए इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आइवीआरआइ) बरेली भेजा है। इनमें 60 सैंपल बत्तख के हैं। रिपोर्ट तीन से चार दिन में आने की संभावना जताई जा रही है।

पिछले दिनों जारी हुई रिपोर्ट में पांच नमूने पॉजिटिव मिले थे। पॉजिटिव मिले नमूनों में चार मुर्गे के थे जिनका सैंपल झुंगिया बाजार, एल्यूमिनियम, तारामंडल व भगत चौराहे की फुटकर दुकान से लिया गया था। इसके बाद से एक किलोमीटर दायरे में सैनिटाइजेशन का काम हो रहा है। वहीं यहां से 10 किलोमीटर के दायरे में सैंपल लिए जा रहे हैं। फिलहाल, सोमवार को पशुपालन विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा लिए गए 150 सैंपल को जांच के लिए बरेली भेज दिया गया है। गोरखपुर मंडल के देवरिया और कुशीनगर से कुल 610 सैंपल जांच को बरेली भेजा गया है। इनमें 60 सैंपल बत्तख के हैं।

सीवीओ डॉ.धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि जहां के नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी, उसमें 10 किलोमीटर के सर्विलांस एरिया से 150 सैंपल लिए गए। इन्हें जांच के लिए बरेली भेज दिया गया है। रिपोर्ट तीन से चार दिन में मिलने की संभावना है। नगर निगम की टीम द्वारा बर्ड फ्लू की पुष्टि वाले इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!