TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: पीएसी कैंप में सीएम योगी की एंट्री से पहले बदजुबान अफसरों की छुट्टी, प्रशिक्षुओं से मिलेंगे मुख्यमंत्री!
Gorakhpur News: गोरखपुर में 26वीं वाहिनी पीएसी में महिला प्रशिक्षुओं के हंगामे और गम्भीर आरोपों के बाद बड़े से लेकर छोटे अफसरों को हटा दिया गया है।
Gorakhpur PAC training center News
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 26वीं वाहिनी पीएसी में महिला प्रशिक्षुओं के हंगामे और गम्भीर आरोपों के बाद बड़े से लेकर छोटे अफसरों को हटा दिया गया है। महिला प्रशिक्षु की जरूरतों को समझने के लिए महिला कमांडेंट की तैनाती की गई है। देवरिया में गम्भीर आरोपों की जद में आएडीआईजी-पीटीएस प्रधानाचार्य रोहन पी कनय को भी हटा कर प्रतीक्षारत कर दिया गया। अब कयास लगाया जा रहा है कि 11 मंजिला बैरक टावर की सौगात देने गुरुवार को पहुंच रहे मुख्यमंत्री अव्यवस्था पर धरना देने वाली महिला प्रशिक्षुओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन सकते हैं।
शासन ने कमांडेंट आनन्द कुमार एवं आरटीसी प्रभारी संजय राय को निलम्बित कर दिया है। देर रात डीआईजी-पीटीएस प्रधानाचार्य रोहन पी कनय को भी हटा कर प्रतीक्षारत कर दिया गया। उनकी जगह पीटीएस गोरखपुर में तैनात एएसपी अनिल कुमार को प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया है। निहारिका शर्मा को कमांडेंट बनाया गया है। आईजी पीटीएस मध्य जोन प्रीतिंदर सिंह का कहना है कि बाथरूम में सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने का आरोप निराधार है। अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले आरटीसी प्रभारी और कमांडेंट को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।
प्रशिक्षुओं ने लगाए थे गम्भीर आरोप
पीटीएस में करीब 600 महिला रिक्रूट को ट्रेनिंग के लिए रखा गया है। बुधवार को रिक्रूट सुबह सात बजे से ही प्रशासनिक भवन पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करने लगीं। आरोप है कि आरटीसी प्रभारी संजय राय ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। जिसके बाद बुधवार को महिला रिक्रूट आठ बजे के करीब गेट पर आकर हंगामा करने लगीं। आरोप लगाए कि क्षमता से अधिक प्रशिक्षुओं को एक-एक बैरक में रखा गया है। छह सौ रिक्रूट के लिए एक वाटर कूलर है और बाथरूम में सीसी कैमरे लगाए गए हैं।
इसलिए गोरखपुर आए थे कि योगी का शहर है
प्रशिक्षु महिला आरक्षियों का कहना है कि उन्होंने गोरखपुर ट्रेनिंग सेंटर इसलिए आईं थीं कि यह मुख्यमंत्री का शहर है। यहां व्यवस्था अच्छी होगी। लेकिन यहां के अधिकारियों ने अराजकता फैला रखी है। महिलाओं का कहना है कि हंगामे के बाद बैरक में कूलर, पेयजल से लेकर बिजली की व्यवस्था ठीक कराई जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!