Gorakhpur News: 50% छूट वाले बयान पर रवि किशन की सफाई, बोले- वीडियो से 'मोटा मोटी' हटा दिया गया

Gorakhpur News: रवि किशन ने 50% जीएसटी छूट पर दिए बयान पर दी सफाई, बोले- 'मोटा मोटी' हटा कर वीडियो को किया गया वायरल

Purnima Srivastava
Published on: 6 Oct 2025 7:10 PM IST
Gorakhpur News:  50% छूट वाले बयान पर रवि किशन की सफाई, बोले- वीडियो से मोटा मोटी हटा दिया गया
X

Ravi Kishan Clarifies 50% GST Discount Remark ( Image From Social Media)

Gorakhpur News: गोरखपुर से भाजपा सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन बीते दिनों जीएसटी को लेकर दिए गए 50% तक छूट के बयान को लेकर खूब ट्रोल हुए हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज करते हुए कहा था कि भाजपाई मुँह पर झूठ बोलने का ब्रह्मांड रिकॉर्ड बना रहे हैं। अब सांसद रवि किशन ने इसपर सफाई दी है। भाजपा महानगर द्वारा जीएसटी रिफार्म को लेकर आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर दिखाया गया।

मैंने कहा कि त्योहार में हर कपड़े पर मोटा मोटी 50 फीसदी से अधिक छूट मिल रहा है। लेकिन विरोधियों ने मोटा मोटी हटाकर वीडियो को वायरल कर दिया।सांसद ने कहा कि वर्तमान में पीएम नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार में देश तेजी से तरक्की कर रहा है। जिन विपक्षी दलों ने 65 साल तक देश को लूटा है, उन्हें यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है। सांसद ने कहा कि विरोधी जानते हैं कि रवि किशन के खिलाफ कुछ बोलेंगे तो उन्हें चर्चा मिलेगी। इसीलिए मेरे बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया।

रवि किशन का यह बयान हुआ था वायरल

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दुकानदारों से संपर्क अभियान के बाद सांसद रवि किशन ने बचत उत्सव को लेकर मीडिया से बात की थी। रवि किशन ने कहा था कि डायरेक्ट फिफ्टी परसेंट लाभ मिल रहा है। जीएसटी दरों में कटौती के बाद 100 रुपये का माल 40 से 45 रुपये में मिल रहा है। 3000 रुपये का जैकेट 1600 रुपये में मिल रहा है। साड़ी, लहंगा, शैंपू, टीवी, वाशिंग मशीन सभी पर 50% का असर आ गया है। त्योहारों पर सरकार ने 140 करोड़ देश वासियों अद्भुत सौगात दी है। यह मोदी जी को तीसरी बार जिताने का उपहार है। भारत ताकतवर बन रहा है। सांसद ने कहा कि जो भाजपा को वोट नहीं दे रहा है, उसे भी सौगात मिल रही है। 80 करोड़ लोगों को जिस तरह फ्री राशन बिना जाति और धर्म देखकर मिल रहा है, उसी तरह जीएसटी कटौती का लाभ सभी के लिए है। सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन काल में 16 तरह का टैक्स लगता था। लोग टैक्स जमा करते करते मर जाते थे। भारत भुखमरी के कगार पर आ गया था।

सपा प्रमुख का यह था तंज

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर रवि किशन के वीडियो पर तंज कसा था। अखिलेश ने लिखा था कि जीएसटी के नाम पर ‘उदाहरण के साथ’ सब चीजों का रेट 50% पर बताने वाले ऐसे लोग, जिन्हें कुछ भी नहीं पता वो ना ही बोलें तो भला है। ये झूठे भले न हों पर अज्ञानी ज़रूर हैं। अभी इनके पास दिल्ली या वित्त मंत्री जी की तरफ से ‘समझाइश के रूप में डपटाई’ का फोन आता होगा… ऐसा फ़ोन लखनऊ से नहीं आएगा क्योंकि उधर भी हाल ऐसा ही है। जनता ऐसे लोगों को साथ में बाजार लेकर जाए और इनके झूठ की पोल खोले तो इनकी अक़्ल ठिकाने आए। भाजपाई मुँह पर झूठ बोलने का ब्रह्मांड रिकॉर्ड बना रहे हैं।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!