Jalaun News: जालौन में जीएसटी की बड़ी कार्रवाई, लाखों की सुपारी से भरा ट्रक पकड़ा, दस्तावेज नदारद

Jalaun News: जालौन में कानपुर जीएसटी टीम को बड़ी सफलता मिली है। बिना बिल के लाखों रुपये की सुपारी से भरा ट्रक पकड़ा गया है। ड्राइवर के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।

Uzma
By Uzma
Published on: 24 Sept 2025 11:01 AM IST
Jalaun News: जालौन में जीएसटी की बड़ी कार्रवाई, लाखों की सुपारी से भरा ट्रक पकड़ा, दस्तावेज नदारद
X

Jalaun News

Jalaun News: जालौन में कानपुर क्षेत्र की जीएसटी कमिश्नर के नेतृत्व में चल रहे कर चोरी विरोधी अभियान मे बड़ी सफलता हाथ लगी है। विभाग ने जालौन के आटा थाना क्षेत्र में लाखों रुपये की सुपारी से भरे एक ऐसे ट्रक को पकड़ा है, चालक पास माल से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले।बता दे कि, कानपुर जीएसटी विभाग की यूनिट-2 को एक मुखबिर से सूचना मिली थी भारी मात्रा में सुपारी को बिना किसी बिल या ई-वे बिल के अवैध तरीके से लाई जा रही है। सूचना पर कानपुर की कमिश्नर एकता सिंह ने तत्काल एक टीम का गठन किया और जालौन-कानपुर NH 27 पर घेराबंदी करने का निर्देश दिया।

जीएसटी टीम ने जालौन जिले के आटा थाना क्षेत्र में स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम पेट्रोल पंप के पास जाल बिछाया। कुछ ही देर बाद, संदिग्ध ट्रक वहां पहुंचा और टीम ने उसे रोक लिया। जब टीम ने चालक से माल के प्रपत्र दिखाने को कहा, तो वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका। ट्रक की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि उसमें बड़ी मात्रा में लाखों रुपये की सुपारी भरी हुई थी। ड्राइवर ने स्वीकार किया कि यह माल बिना कागजात के ले जाया जा रहा था।

कमिश्नर एकता सिंह ने बताया, टीम को सूचना मिली थी कि बिना प्रपत्रों के एक गाड़ी में सुपारी जा रही है। हमने अपनी टीम के साथ यहां पहुंचकर गाड़ी को पकड़ा। ड्राइवर के पास कोई भी कानूनी दस्तावेज नहीं मिला, इसलिए हमने ट्रक को जब्त कर लिया है। कहा, ट्रक को जीएसटी ऑफिस ले जाया जाएगा, जहां इसका वजन कराया जाएगा। इसके बाद, सुपारी की मात्रा और बाजार मूल्य के आधार पर उस पर लगने वाले टैक्स और भारी पेनाल्टी की गणना की जाएगी। यह स्पष्ट रूप से कर चोरी का मामला है और विभाग इस पर पूरी सख्ती से कार्रवाई करेगा।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!