TRENDING TAGS :
चंदौली: जीएसटी बदलाव से व्यापारियों में खुशी, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने जताया स्वागत
स्वास्थ्य बीमा, जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी हटाया, होटल व गाड़ियों पर दरों में कमी
Chandauli GST: जनपद के रामनगर इंडस्ट्रियल एसोशिएसन के अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी के स्लैब में बदलाव किए जाने का स्वागत करते हुए बताया कि इसका फायदा व्यापारियों सहित आम लोगों पर सीधा पड़ेगा,जिससे कि महंगाई के दरों में कमी आएगी। केंद्र सरकार में लोगों को महंगाई के मार से बचाने का बहुत ही बढ़िया उपाय किया है।इसका हम व्यापारी संगठन दिल से स्वागत करते हैं और प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते है।
आप को बता दे की चंदौली जनपद के रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों एवं बड़े व्यापारियों ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी के दरों में भारी कटौती किए जाने तथा दो स्लैब बनाए जाने का स्वागत किया है। सरकार ने अब स्वास्थ्य बीमा एवं जीवन बीमा को जीएसटी से मुक्त कर दिया है,वहीं जीवन रक्षक दवाओं से भी जीएसटी को मुक्त कर दिया है। होटल,गाड़ियों आदि पर 28% लगने वाले जीएसटी को 18% तथा 5% पर कर दिया है,जिससे इसका लाभ आम लोगों पर इसका प्रभाव पड़ेगा।
इस संबंध में रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि केंद्र सरकार का यह फैसला सार्वजनिक रूप से आम लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जिससे वस्तुएं सस्ती होगी और लोगों को उसका लाभ मिलेगा। जहां एक तरफ इसका उभोक्ताओ को लाभ होगा, वहीं इससे व्यापारी भी मुनाफे में रहेगा। वहीं ट्रैक्टर, होटल आदि पर भी जीएसटी की दरों में भारी कमी किया गया है, जिससे छोटी कार सहित 350 सीसी की मोटर यानों को भी इसका लाभ मिलेगा।
इस संबंध में चंदौली के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विवेक कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य बीमा और जीवन रक्षक दवाओं को भी जीएसटी के दायरे से मुक्त कर दिया है, जिससे मध्यवर्गीय मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा।सरकार के इस फैसले का हम लोग स्वागत करते है। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में परिवर्तन किए जाने के कारण सरकार पर भरी बोझ पड़ेगा, लेकिन इसका उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा और महंगाई की मार से निजात मिलेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!