स्टार्टअप-नई तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध, IIT कानपुर में बोले CM योगी

मुख्यमंत्री ने आईआईटी द्वारा किए गए विभिन्न नवाचारों और अनुसंधान प्रयासों की जमकर सराहना भी की।

Shishumanjali kharwar
Published on: 3 Sept 2025 1:14 PM IST (Updated on: 3 Sept 2025 1:42 PM IST)
IIT Kanpur News
X

IIT Kanpur News

IIT Kanpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आईआईटी कानपुर में विशेष समन्वय कार्यक्रम में पहुंचे। तकनीकी संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों के बीच समन्वय बनाने के लिए नये नवाचार को बढ़ावा देने के मकसद से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर पहुंच दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने आईआईटी कानपुर द्वारा किए गए विभिन्न नवाचारों और अनुसंधान प्रयासों की जमकर सराहना भी की। इस अवसर पर सीएम योगी ने ’समन्वय’ कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आईआईटी कानपुर में आयोजित यह कार्यक्रम उद्योग और शिक्षा जगत के बीच पुल का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप और नई तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग की जरूरत पर भी बल दिया। जिससे कि देश और राज्य की प्रगति सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने कहा कि शिक्षा जगत और इंडस्ट्री को एक साथ मिलकर कार्य करना चाहिए। भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए टेक्नोलॉजी और अनुसंधान पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में बनने वाले डीपटेक सेंटर का आईआईटी कानपुर को भी नेतृत्व करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर सीएम योगी ने साइबर सुरक्षा का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि पूर्व में उत्तर प्रदेश में केवल दो ही साइबर थाने थे, लेकिन अब सभी जनपदों में साइबर सिक्योरिटी थाने स्थापित किये गये हैं। इसके साथ ही हर थाने में साइबर सिक्योरिटी हेल्प डेस्क की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत 300 साल पहले दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी। वैश्विक जीडीपी में भारत का 20 फीसदी योगदान था। वर्तमान समय में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गयी है। वहीं आने वाले समय में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि पिछले करीब छह दशक में आईआईटी कानपुर ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में देश को बहुत कुछ दिया है। मुझे प्रसन्नता है कि आज क्वांटम कंप्यूटिंग के क्षेत्र में भी यह संस्थान कार्य कर रहा है। ऊर्जा से भरपूर सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं! कार्यक्रम में मंत्री राकेश सचान, आईआईटी निदेशक प्रो. मुनींद्र अग्रवाल, डॉ. हैरिक विन और डिप्टी डायरेक्टर बृजभूषण भी मौजूद रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!