GST की नई दरें लागू होते ही HRF की दवाओं के कीमत में आई सात प्रतिशत की गिरावट

Lucknow News: जीएसटी की नई दरें लागू होने पर पहले दिन चिकित्सा संस्थानों में एचआरएफ दवा स्टोरों पर मरीजों की लंबी लाइन लगी। जब दवाएं सस्ते में मिली तो लोग जैसे लाइन में लगने का दर्द भी भूल गए।

Shubham Pratap Singh
Published on: 22 Sept 2025 9:14 PM IST (Updated on: 22 Sept 2025 9:54 PM IST)
Uttar Pradesh News
X

(File Image)

Lucknow News: जीएसटी की नई दरें लागू होने पर पहले दिन चिकित्सा संस्थानों में एचआरएफ दवा स्टोरों पर मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। अस्पतालों में मरीजों, तीमारदारों को जब हजारों रुपए सस्ते में दवाएं मिलीं तो वह लाइन में लगने का दर्द भी भूल गए। मरीजों, तीमारदारों ने बताया कि सात फीसदी दवाएं सस्ती होने से इलाज कराने में दुश्वारियां काफी कुछ कम होंगी। लोगों ने दवाओं के दाम घटने पर सरकार का आभार जताया।

संस्थानों के एचआएफ काउंटर पर मिले मैनुअल बिल

जीएसटी की नई दरें लागू होने से केजीएमयू के लॉरी, ओपीडी, आर्थो आरएएलसी, ट्रॉमा इमरजेंसी समेत अन्य एचआरएफ के सभी दवा स्टोर पर मरीजों को सस्ती दवाई मिलने लगी। नई जीएसटी दरों के हिसाब से अभी सॉफ्टवेयर अपडेट न होने से मरीजों को ऑनलाइन की जगह पर ऑफलाइन (मैनुअल) बिल दिए गए। इस वजह से मरीजों और तीमारदारों को कुछ देर लाइन में इंतजार करना पड़ा। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि नई सस्ती दरें लागू होने पर ऑफलाइन बिल काटे गए, लेकिन किसी मरीज या तीमारदार को दिक्कत नहीं हुई। न ही किसी ने शिकायत की।

मूत्राशय कैंसर में प्रयोग आने वाले एवेल्युमैब इंजेक्शन के दाम में आई 8520 की गिरावट

कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने बताया कि कैंसर की दवाओं में मरीजों को बहुत ही राहत मिली है। फार्मेसी में करीब एक हजार से अधिक दवाएं और सर्जिकल सामग्री उपलब्ध हैं, जिनकी दरें घटा दी गई हैं। बताया कि मूत्राशय कैंसर के इलाज में प्रयोग होने वाले एवेल्युमैब इंजेक्शन पर जीएसटी 12 से घटकर शून्य होने पर इसकी कीमत में 8520 रुपए की कमी आई है।

कैंसर की दवाओं में एक इंजेक्शन में करीब 25 हजार रुपए तक की कमी

लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि एचआरएफ में सैकड़ों प्रकार की दवाओं की दरों में कमी हुई है। एचआरएफ प्रभारी डॉ. ममता हरजाई के निर्देशन में सभी दवा स्टोर पर मरीजों और तीमारदारों को कम दाम पर सुविधाजनक तरीके से दवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। कई दवाओं पर 12 फीसदी से घटकर पांच फीसदी यानी सात फीसदी कम हो गया है। कैंसर की दवाओं में एक इंजेक्शन में करीब 25 हजार रुपए तक की कमी आई है। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि जीएसटी कम होने से मरीजों को सीधा लाभ मिल रहा है। दवाओं और सर्जिकल उपकरणों पर जीएसटी 18 से घटकर पांच फीसदी तक हो गई है। इससे कीमतों में 13 फीसदी तक की कमी आई है।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!