TRENDING TAGS :
Hapur News: बर्ड फ्लू की आशंका में मुर्गा फार्म से सैंपल लेकर जांच को भेजे, 60 मुर्गा फार्म के लिए सैंपल
Hapur News: शासन ने बर्ड फ्लू की निगरानी के लिए अलर्ट जारी किया था। इसके साथ ही जिले के सभी 377 मुर्गा फार्म की निगरानी को अधिकारी जुट गए हैं।
Bird flu collecting sample (Social media)
Hapur News : शासन ने बर्ड फ्लू की निगरानी के लिए अलर्ट जारी किया था। इसके साथ ही जिले के सभी 377 मुर्गा फार्म की निगरानी को अधिकारी जुट गए हैं। इसके साथ ही पशु-पक्षियों परभी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही मुर्गा फार्म संचालकों को वैक्सीन का प्रयोग करने और साफ-सफाई रखने काे कहा गया है। लोगों से पक्षियों के पास मास्क लगाने और फुल बाजू के कपड़े पहनकर जाने की सलाह दी है। इसी क्रम में शनिवार को टीम ने जिले से 60 सैंपल लिए। सैंपल लेने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि बर्ड-फ्लू फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसका वायरस सामान्यतया पक्षियों से फैलता है। ऐसे में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके तहत सबसे ज्यादा निगरानी मुर्गा फार्म की हो रही है। इसके लिए जिलेभर के सभी मुर्गा फार्म हाउस के संचालकों को नोटिस जारी किया गया है।वही पक्षियों वाले सभी पर्यटन स्थलों पर जाने पर रोक लगा दी गई है। प्रवासी पक्षियों पर नजर रखने के लिए टीम गठित कर दी गई हैं। वहीं पक्षियों के मरने पर उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मुर्गों को वैक्सीन के साथ ही पौष्टिक भोजन देने की सलाह दी गई है। मुर्गा फार्म के आसपास सफाई रखने व जीवाणु नाशक दवाओं का छिड़काव करना आरंभ करा दिया गया है। जिले में टास्क फोर्स का गठन कर पशु चिकित्साधिकारी ओमवीर सिंह को प्रभारी नियुक्त किया गया है। लोगों को पक्षियों के सीधे संपर्क में आने पर सावधान रहने की अपील की गई है।
मुर्गी पालकों को जारी किए गए निर्देश
उन्होंने बताया कि मुर्गी पालकों को यह निर्देश दिए गए हैं कि यदि कहीं भी 5-10 की संख्या में मुर्गी मुर्गा की मौत होती हैं तो तत्काल इसकी सूचना दें। वहीं पोल्ट्री फार्म के अंदर प्रवेश से पहले हाथ पैर धुलकर ही अंदर प्रवेश करें।उन्होंने बताया कि सभी पोल्ट्री फार्म में हमारी टीम जांच करने के लिए पहुंच रही है। साथ ही पालकों को पूरी सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
क्या बोले जिम्मेदार
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि निजी रूप से संचालित मुर्गी पालन केंद्रों को भी इसके लिए सचेत किया गया है। हमारे पास बर्ड फ्लू से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं। हमारी तैयारी पूरी है। सभी पशु चिकित्साधिकारियों को इसके लिए अलर्ट कर दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!