Hapur News: हिस्ट्रीशीटर अतुल त्यागी पर महिला ने लगाया 50 हजार की रंगदारी मांगने और पिस्टल से हमला करने का आरोप

Hapur News: महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है कि आरोपी ने घर में घुसकर उससे 50 हजार रुपये की मांग की, उसके बेटे पर पिस्टल से वार किया

Avnish Pal
Published on: 19 Aug 2025 10:04 PM IST
Historyshitter Atul Tyagi accused by woman of demanding extortion
X

हिस्ट्रीशीटर अतुल त्यागी पर महिला ने लगाया रंगदारी मांगने और हमला करने का आरोप (Photo- Newstrack) 

Hapur News: हापुड़ जिले में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अतुल त्यागी का आतंक एक बार फिर सुर्खियों में है। नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है कि आरोपी ने घर में घुसकर उससे 50 हजार रुपये की मांग की, उसके बेटे पर पिस्टल से वार किया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर आए दिन पैसों की उगाही करता है और विरोध करने वालों पर फर्जी मुकदमे गढ़कर दहशत फैलाता है।

दिनदहाड़े घर में घुसा हिस्ट्रीशीटर

देवलोक कॉलोनी निवासी शिखा त्यागी पत्नी पप्पू त्यागी ने अपनी तहरीर में बताया कि घटना 18 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे की है। वह अपने बेटे दिपांशु त्यागी के साथ घर पर थीं, तभी अतुल त्यागी पुत्र रविदत्त त्यागी निवासी त्यागी नगर, हापुड़ हाथ में पिस्टल लेकर अचानक घर में घुस आया।

50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग

पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने पिस्टल तानकर कहा कि अगर जिंदा रहना है तो 50 हजार रुपये तत्काल दो और आगे भी पैसे पहुंचाते रहना होगा। नहीं तो तुम्हें झूठे मुकदमों में फंसा दूंगा। महिला का आरोप है कि उसने पैसे देने से इनकार किया तो हिस्ट्रीशीटर ने उसके बेटे दिपांशु त्यागी के सिर पर पिस्टल से वार कर दिया और उसके साथ भी मारपीट की।

गालियां और जान से मारने की धमकी

शिखा त्यागी का कहना है कि आरोपी ने गंदी-गंदी गालियां दीं और साफ चेतावनी दी कि अगर पुलिस तक पहुंचीं तो पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा। महिला ने कहा कि अतुल त्यागी नगर कोतवाली का 41-ए श्रेणी का हिस्ट्रीशीटर है और पूरे जिले में उसका खौफ फैला हुआ है।

पुलिस से कार्रवाई और सुरक्षा की मांग

महिला ने थाना प्रभारी को दी तहरीर में कहा है कि हिस्ट्रीशीटर उन्हें रंगदारी के लिए लगातार परेशान कर रहा है। पैसे न देने पर फर्जी घटनाएं गढ़कर उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी देता है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने और परिवार की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी के आपराधिक इतिहास और दर्ज मामलों की भी पड़ताल की जा रही है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!