TRENDING TAGS :
Hapur News: दहेज की आग में झुलसी बहू, पति ने तकिये से दबाकर मारने की कोशिश
आरोप है कि ससुराल पक्ष सोने की चेन, अपाची मोटरसाइकिल और दो लाख रुपये नकद की लगातार मांग करने लगा।
Hapur News
Hapur News: हापुड़ से दहेज प्रथा की एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सिम्भावली थाना क्षेत्र की रहने वाली स्वाति नामक नवविवाहिता ने पति और ससुरालियों पर हैवानियत का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़िता का दर्दनाक घटनाक्रम समाज को झकझोंर कर रख देता है।
शादी के कुछ दिन बाद ही शुरू हुआ जुल्म
स्वाति पुत्री हरिराज की शादी 1 मार्च 2025 को बड़े रीति-रिवाजों के साथ शिवम सागर पुत्र स्व. दयाशंकर सागर निवासी टावर वाली गली, नवीन मंडी थाना हापुड़ देहात से हुई थी। मगर शादी के महज़ एक हफ्ते बाद से ही पति, सास रमन उर्फ ममता सागर, मौसी रचना, मामा अमित और अन्य रिश्तेदारों ने दहेज की कमी का ताना देना शुरू कर दिया।
सोने की चेन, मोटरसाइकिल और नकदी की डिमांड
आरोप है कि ससुराल पक्ष सोने की चेन , अपाची मोटरसाइकिल और दो लाख रुपये नकद की लगातार मांग करने लगा। जब स्वाति ने माता-पिता की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए असमर्थता जताई, तो उसके साथ मारपीट और उत्पीड़न और बढ़ गया।
पति ने तकिये से दबाकर मारने की कोशिश
स्वाति ने बताया कि एक दिन पति ने गुस्से में आकर उसके चेहरे पर तकिया रखकर जान लेने की कोशिश की। किसी तरह वह बच निकली, तो आरोपियों ने धमकी दी कि यदि उसने शिकायत की तो उसके इकलौते भाई को मौत के घाट उतार देंगे।
घर से निकाला और लगातार धमकियां
24 मई 2025 को सास और पति ने मिलकर स्वाति की बेरहमी से पिटाई की और उसे घर से निकाल दिया। वह केवल पहने हुए कपड़ों में मायके लौट आई। पीड़िता का आरोप है कि थाना सिम्भावली जाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय उसे टाल दिया और बड़े अफसरों से आदेश लाने को कहा। इस बीच, ससुराल पक्ष लगातार फोन व अन्य माध्यमों से धमकियां देता रहा।
मुकदमा दर्ज, जल्द होंगी गिरफ्तारी
इस सनसनीखेज मामले में गढ़ सर्किल सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!