Hapur News: अडानी टोटल गैस सीएनजी पंप के नाम पर 3.24 लाख की धोखाधड़ी, थाना साइबर क्राइम टीम जाँच में जुटी

Hapur News: ठगों की बातों में फंसकर भानु ने यह राशि भी भेज दी। कुल 3,24,500 रुपये भेजने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।

Avnish Pal
Published on: 1 May 2025 11:07 AM IST
cyber crime in Hapur
X

अडानी टोटल गैस सीएनजी पंप के नाम पर 3.24 लाख की धोखाधड़ी   (photo: social media )

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के शक्ति नगर, न्यू पन्नापुरी निवासी एक व्यक्ति से सीएनजी पंप लगवाने के नाम पर साइबर ठगों ने 3 लाख 24 हजार रुपये ठग लिए। जब पीड़ित ने पंप की प्रगति के बारे में पूछा, तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पीड़ित ने आरोपियों के खातों में दो बार पैसे ट्रांसफर किए थे। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

क्या है पूरा मामला

पीड़ित भानु प्रताप ने बताया कि 8 मार्च 2025 को उन्होंने अडानी टोटल गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर सीएनजी पंप लगाने के लिए इंक्वायरी की थी। इसके बाद 19 मार्च को एक अज्ञात नंबर से उनके पास कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को अडानी टोटल गैस का प्रतिनिधि बताया और कहा कि सीएनजी पंप के लिए आवेदन पत्र भेजा जा रहा है, जिसे भरकर ईमेल करना होगा। 20 मार्च को पीड़ित को ईमेल पर आवेदन पत्र प्राप्त हुआ, जिसे भरकर उन्होंने वापस भेज दिया।

इसके बाद एक और कॉल आई, जिसमें बताया गया कि अप्रूवल लेटर भेजा जा रहा है। इसके लिए 49,500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस तुरंत जमा करानी होगी। आरोपी द्वारा दिए गए खाते में पीड़ित ने आरटीजीएस के माध्यम से यह राशि भेज दी। बाद में एक और कॉल आई, जिसमें 2.75 लाख रुपये और मांगे गए। ठगों की बातों में फंसकर भानु ने यह राशि भी भेज दी। कुल 3,24,500 रुपये भेजने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर देकर आरोपियों को पकड़ने और अपनी राशि वापस दिलाने की गुहार लगाई।

पुलिस ने की मामले में जाँच शुरू

इस सबंध में साइबर क्राइम थाना प्रभारी नजीर खान ने बताया शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी कॉल्स और ई-मेल पर भरोसा करने से पहले सावधानी बरतें।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!