Hapur News: गढ़ मेला 2025: तीन हजार अतिरिक्त पुलिस बल, CCTV और ड्रोन से होगी मेला क्षेत्र की चौकसी

Hapur News: गढ़ मेला 2025 की सुरक्षा में तैनात होंगे 3000 अतिरिक्त पुलिसकर्मी, CCTV और ड्रोन से होगी निगरानी

Avnish Pal
Published on: 22 Oct 2025 6:04 PM IST
Hapur News: गढ़ मेला 2025: तीन हजार अतिरिक्त पुलिस बल, CCTV और ड्रोन से होगी मेला क्षेत्र की चौकसी
X

गढ़ मेला 2025  (Photo: social media ) 

Hapur News: आगामी कार्तिक पूर्णिमा (गढ़ मेला)-2025 के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। मेरठ रेंज के डीआईजी श्री कलानिधि नैथानी के आदेश पर जिले में सुरक्षा तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इस वर्ष लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना के चलते हापुड़ पुलिस को लगभग 3000 अतिरिक्त पुलिस बल और संसाधन मुहैया कराए गए हैं।

डीआईजी बोले“गढ़ मेला हमारी परंपरा, सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी”

गढ़ मेला-2025 को लेकर डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बेहद सख्त और स्पष्ट रुख अपनाया है। उन्होंने कहा “गढ़ मेला उत्तर प्रदेश की आस्था, परंपरा और जनभावनाओं का सबसे बड़ा प्रतीक है। हर वर्ष लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करते हैं। ऐसे विशाल आयोजन में सुरक्षा की जरा-सी चूक भी बड़ी चुनौती बन सकती है, इसलिए हमने इस बार सुरक्षा व्यवस्था को ‘स्मार्ट, स्ट्रॉन्ग और सर्विलांस आधारित’ बनाया है।”डीआईजी नैथानी ने बताया कि इस बार मेला क्षेत्र को तकनीकी संसाधनों से पूरी तरह लैस किया जा रहा है।

उन्होंने कहा “ मेला क्षेत्र में हर आने-जाने वाले मार्ग पर हाई-क्वालिटी CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा ड्रोन कैमरे लगातार आकाश से निगरानी रखेंगे ताकि किसी भी तरह की भीड़भाड़, विवाद या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। हमारी कोशिश है कि कोई भी व्यक्ति, वाहन या घटना बिना मॉनिटरिंग के न रहे।”उन्होंने बताया कि प्रत्येक पुलिस अधिकारी को अपने सेक्टर की पूरी जिम्मेदारी दी गई है। सभी को चौबीसों घंटे गश्त, सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।“मैंने खुद सभी अधिकारियों को स्पष्ट कहा है कि मेला केवल ड्यूटी नहीं, यह हमारी सेवा और संवेदनशीलता की परीक्षा है। हम हर श्रद्धालु की सुरक्षा और सुविधा के प्रति जवाबदेह हैं।”उन्होंने आगे कहा कि इस बार प्रशासन की प्राथमिकता सिर्फ कानून व्यवस्था नहीं बल्कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सम्मानजनक अनुभव भी है।“हम चाहते हैं कि जब श्रद्धालु यहां से लौटें, तो उन्हें यह महसूस हो कि ‘गढ़ मेला सिर्फ पूजा का नहीं, बल्कि सुरक्षा और अनुशासन का भी उदाहरण है।’”


3000 अतिरिक्त पुलिस बल के साथ होगी सख्त निगरानी

गढ़ मेला 2025 के दौरान हापुड़ जनपद को भारी संख्या में पुलिस बल और तकनीकी संसाधन मुहैया कराए गए हैं, जिनमें शामिल हैं 02 अपर पुलिस अधीक्षक, 17 क्षेत्राधिकारी

नागरिक पुलिस: 30 निरीक्षक, 340 उपनिरीक्षक, 345 मुख्य आरक्षी, 1550 आरक्षी

सशस्त्र पुलिस: 14 उपनिरीक्षक, 60 आरक्षी,महिला पुलिस: 26 उपनिरीक्षक, 125 महिला आरक्षी,यातायात पुलिस: 13 अधिकारी, 122 आरक्षी

LIU: 11 अधिकारी, 45 कर्मी

फायर सर्विस: 01 C.F.O., 04 F.S.O./F.S.S.O., 30 फायरमैन,PAC: 01 कंपनी, फ्लड PAC (नदी पुलिस) की 02 प्लाटून,SDRF/NDRF टीमें: 06,घुड़सवार पुलिस: 06 जवान,BDDS और AS चेक टीमें: 04 और 05,रेडियो संचार व परिवहन इकाई: 14 अधिकारी, 10 भारी वाहन, 40 हल्के वाहन, 20 मोटरसाइकिलें

CCTV और ड्रोन से निगरानी, डॉग स्क्वाड और BDDS टीमें रहेंगी अलर्ट

पूरे मेला क्षेत्र में 70 स्टैटिक मोबाइल यूनिट, 300 हैंड हैल्ड सेट, 6 ड्रोन कैमरे और 40 दूरबीनें लगाई जा रही हैं। डीआईजी नैथानी ने कहा कि सभी कंट्रोल रूमों में लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत एक्शन लेने के लिए क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) तैनात रहेगी।“हम चाहते हैं कि गंगा स्नान करने आने वाला हर व्यक्ति सुरक्षित महसूस करे। हमारी कोशिश यही है कि श्रद्धालु मन की शांति और प्रशासनिक सुरक्षा दोनों लेकर घर लौटें।”

श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात व्यवस्था पर भी फोकस

डीआईजी नैथानी ने कहा कि इस बार मेले में चिकित्सा, पेयजल, पार्किंग और ठहराव की व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।

“श्रद्धालु हमारे मेहमान हैं। उनकी सुविधा और सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है। किसी को भी परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग और यातायात पुलिस के बीच समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है।”

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!