TRENDING TAGS :
Hapur News: आवास विकास कॉलोनी में चक्कर खाकर गिरा कांवड़िया, सिर में लगी चोट, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
Hapur News: मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कांवड़िये को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ।
आवास विकास कॉलोनी में चक्कर खाकर गिरा कांवड़िया (photo: social media )
Hapur News: कांवड़ यात्रा के दौरान हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शिवभक्त अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया। गिरने से उसके सिर में चोट लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कांवड़िये को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ।
हरिद्वार से जल लेकर आ रहा था कावड़िया
जानकारी के अनुसार, ग्राम वहर, थाना ककोड़, जनपद बुलंदशहर निवासी शिवभक्त मदन अपने साथी टिंकू के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गांव लौट रहे थे। जब वे कोतवाली क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी के मंदिर के पास पहुंचे, तो अचानक मदन को चक्कर आ गया और वह गिर पड़ा। इस दौरान उसके सिर में गंभीर चोट लग गई।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चौकी साइलो प्रथम से चौकी प्रभारी आशीष रस्तोगी, उपनिरीक्षक लीलाराम मीणा, तथा हेड कांस्टेबल रवीश मौके पर पहुंचे और घायल कांवड़िये को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया।
अपने गंतव्य को लेकर कावड़िया हुआ रवाना
अपने अस्पताल में डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। कुछ देर में उसकी हालत में सुधार आया, जिसके बाद वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया।कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस की त्वरित मानवीय सहायता और सतर्कता की स्थानीय लोगों ने सराहना की। जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार की जा रही निगरानी से शिवभक्तों को काफी राहत मिल रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


