TRENDING TAGS :
Hapur News: हापुड़ में नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने में महिला समेत 4 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
Hapur News: हापुड़ में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया। महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, मुख्य आरोपी फरार।
Hapur News
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। देहात थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को सुनियोजित तरीके से बहला-फुसलाकर भगाने की साजिश रची गई, जिसमें एक महिला समेत चार लोगों की भूमिका सामने आई है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य आरोपी सुहैल अब भी फरार बताया जा रहा है।
कैसे रची गई नाबालिग को भगाने की साजिश
मामला 30 अक्टूबर की शाम का है। देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले व्यक्ति की नाबालिग बेटी शाम करीब छह बजे परचून की दुकान से सामान लेने निकली थी, लेकिन फिर वह घर नहीं लौटी। परिवार ने पूरी रात तलाश की, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा। अगले दिन परिजनों को इलाके के एक युवक ने बताया कि उसने लड़की को गांव मुरादपुर निवासी सुहैल नाम के युवक के साथ बाइक पर जाते देखा था।पीड़ित पिता ने तुरंत थाना देहात पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, तो खुलासा हुआ कि यह कोई सामान्य अपहरण नहीं बल्कि एक सुनियोजित गिरोह का काम है, जिसमें सुहैल के परिवार और पड़ोसी तक शामिल थे।
महिला समेत चार गिरफ्तार, आरोपियों ने दिया था साथ
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर सुहैल की चाची राबिया, चाचा आज़ाद, पड़ोसी वसीम और शानू निवासी इस्लामनगर नूरानी मस्जिद (गाजियाबाद) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा हुआ कि इन चारों ने मिलकर नाबालिग को बहकाने, विश्वास में लेने और उसे भगाने की पूरी योजना बनाई थी।
पुलिस जांच में सामने आई साजिश की परतें
पुलिस के अनुसार, आरोपी सुहैल ने लड़की से पहले से जान-पहचान बढ़ा ली थी। परिवार के लोगों ने भी इस रिश्ते को छिपाने और आरोपी को मदद देने का काम किया। महिला आरोपी राबिया ने लड़की को विश्वास दिलाया कि उसे कोई नुकसान नहीं होगा और इसी बहाने उसे घर से बाहर निकलवाया गया।अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस मामले में मानव तस्करी या लव जिहाद का एंगल तो नहीं जुड़ा है।
सीओ सिटी का बयान
सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि “31 अक्तूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जांच के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने आरोपी सुहैल को नाबालिग को भगाने में सहयोग किया। मुख्य आरोपी फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है और जल्द नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


