TRENDING TAGS :
Hapur News: पिता की हत्या, बेटा फरार… पुलिस नाकाम, 17 बीघा जमीन के चक्कर में खौफनाक खेल
Hapur में जमीन विवाद में बेटे ने पिता को गोली मारी, पुलिस दबिश के बाद भी आरोपी महीनों फरार
Hapur Father Murder ( image from Social Media)
Hapur news: जमीन के लालच ने सिर्फ बेटे को हैवान नहीं बनाया, बल्कि पुलिस की ढीली कार्रवाई ने भी बुज़ुर्ग पिता की जान जाने के बाद आरोपी को महीनों तक खुलेआम घूमने दिया। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में हिस्ट्रीशीटर बेटे अजीत सिंह ने 82 वर्षीय पिता राममेहर सिंह को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, लेकिन पुलिस की तमाम दबिशें सिर्फ दिखावा साबित हुईं।
खूनी वारदात, लेकिन पुलिस नाकाम
22 अगस्त 2025 की शाम। गीता ने बाबूगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अजीत सिंह और उसके बुजुर्ग पिता शराब पीते हुए 17 बीघा खेत को ठेके पर देने को लेकर भिड़ गए। गुस्से में अजीत ने तमंचा निकाला और पिता के सीने व पेट में गोलियां दाग दीं।वारदात के बाद अजीत गांव छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कई दबिशों का दावा किया, इनाम घोषित किया, लेकिन आरोपी महीनों तक पकड़ से बाहर रहा। गांववालों के मुताबिक पुलिस की कार्रवाई केवल कागज़ों में नज़र आई, मौके पर नहीं।
बुलंदशहर में खुद पेश हुआ आरोपी
आख़िरकार पुलिस की पकड़ से बचता अजीत खुद बुलंदशहर की अदालत में पेश हुआ। न्यायालय के आदेश पर ही पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया। सवाल उठ रहे हैं कि इतना बड़ा हत्यारा अदालत तक पहुंच गया, मगर हापुड़ पुलिस उसे क्यों नहीं पकड़ सकी?
तमंचा बरामद, मगर कई सवाल बाकी
बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि अजीत की निशानदेही पर गांव के पास एक नलकूप से हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद उसे दोबारा बुलंदशहर जेल भेज दिया गया।
लेकिन ग्रामीणों का कहना है “अगर पुलिस ने शुरू से गंभीरता दिखाई होती तो आरोपी महीनों तक खुले नहीं घूमता और हथियार भी पहले ही मिल सकता था।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!