TRENDING TAGS :
Hapur News: मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़े, DM ने सभी स्कूल-कॉलेज बंद के दिए आदेश
Hapur News: हापुड़ में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, स्कूल-कॉलेज 4 सितंबर को बंद।
Hapur News
Hapur News: जिले में लगातार तीसरे दिन भी आसमान से बरस रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही तेज बारिश से हालात इतने बिगड़ गए कि जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने बुधवार देर शाम आपात बैठक कर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को गुरुवार (4 सितंबर 2025) को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया। आदेश के अनुसार नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यालयों के साथ-साथ उच्च शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. श्वेता पूठिया ने इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर सभी प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों को निर्देशित किया है।
जगह-जगह जलभराव, बिजली आपूर्ति बाधित
तेज बारिश से हापुड़ शहर और ग्रामीण इलाकों के निचले हिस्सों में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। मुख्य मार्गों, कॉलोनियों और बाजारों में पानी भरने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर पानी घरों में भी घुस गया है। इसके अलावा बारिश की वजह से बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। कुछ क्षेत्रों में घंटों तक बिजली गुल रहने से लोग परेशान हैं।
प्रशासन की अपील, सावधानी बरतें लोग
भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें। विशेषकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि बारिश के कारण होने वाली बीमारियों पर तुरंत नियंत्रण किया जा सके।लगातार बारिश से जहां लोगों को तपिश और उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है, वहीं जलभराव और कीचड़ ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई इलाकों में सड़कें तालाब जैसी नजर आ रही हैं। वाहन चालकों को भी आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है।
शिक्षा विभाग ने दिया स्पष्ट संदेश
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. श्वेता पूठिया ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों को अवकाश की सूचना समय से भेज दी गई है और यह आदेश सख्ती से लागू किया जाएगा। आदेश का पालन न करने पर संबंधित संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!