Hapur News: मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, परिजनों पर केस दर्ज

Hapur News: हापुड़ के देवनंदनी अस्पताल में मरीज की मौत पर भड़के परिजनों ने स्टाफ पर किया हमला, पुलिस ने एक महीने बाद दर्ज किया मुकदमा।

Avnish Pal
Published on: 24 Oct 2025 7:47 PM IST
Hospital riots after death of patient, case filed against relatives
X

मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, परिजनों पर केस दर्ज (Photo- Newstrack)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के देवनंदनी अस्पताल में 17 सितंबर को एक गंभीर घटना सामने आई, जिसमें मरीज के परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारी पर जानलेवा हमला किया। घटना के 37 दिन बाद, पुलिस ने अस्पताल कर्मी शुभम शर्मा की तहरीर के आधार पर मरीज के पुत्र मोनू और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

यह था पूरा घटनाक्रम

17 सितंबर को नरेशचंद शर्मा, निवासी मोहल्ला शक्तिनगर, को दिल का दौरा पड़ने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया और डॉ. जीवोत्तम नारंग ने उनका उपचार शुरू किया। डॉक्टर ने परिजनों को मरीज की गंभीर स्थिति की जानकारी दी और अन्य अस्पताल में रेफर करने की सलाह भी दी।

लेकिन मरीज का पुनः दिल का दौरा पड़ने के बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मोनू और उसके परिजनों ने अस्पताल में आकर अस्पताल स्टाफ को गला दबाकर पीटा। इस हमले में कर्मचारी घायल हो गए और आरोपी पूरे अस्पताल परिसर में हंगामा करते रहे। पुलिस के आने तक उन्होंने धमकियां भी दीं।

पुलिस की कार्रवाई

इस संबंध में नगर सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि अस्पताल कर्मी की तहरीर पर मोनू और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!