TRENDING TAGS :
Hapur News: कूड़े के ढेर ने छीनी भाई की जान, कुल्हाड़ी-डंडे से ताबड़तोड़ हमला, आरोपी दंपती फरार
Hapur News: रहरवा निवासी बुजुर्ग भूप सिंह के दो बेटे सुनील और वीरेंद्र अलग-अलग रहते थे।
Hapur News
Hapur News: मामूली कूड़े के ढेर पर शुरू हुआ विवाद खून से लथपथ त्रासदी में बदल गया। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रहरवा में बुधवार को भाई ने ही भाई का कत्ल कर दिया। विवाद इतना भयानक रूप ले बैठा कि कुल्हाड़ी और डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिए गए। खून से सनी ज़मीन और चीखों के बीच घायल वीरेंद्र को मेरठ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई, जबकि आरोपी दंपति फरार हो गए।
कैसे भड़का खून का खेल?
जानकारी के मुताबिक, रहरवा निवासी बुजुर्ग भूप सिंह के दो बेटे सुनील और वीरेंद्र अलग-अलग रहते थे। मंगलवार को विवाद तब शुरू हुआ जब सुनील की बेटी राखी ने वीरेंद्र के कूड़े के ढेर पर कचरा डाल दिया। मामूली बात पर दोनों भाइयों में कहासुनी शुरू हो गई। गुस्से में सुनील ने पीछे से भाई वीरेंद्र के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। इतना ही नहीं, सुनील की पत्नी गुड्डों ने भी डंडा उठाकर ताबड़तोड़ वार कर दिए।हमले से वीरेंद्र लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे खून से लथपथ हालत में मेरठ ले गए, लेकिन मौत ने अस्पताल में ही उसका साथ छीन लिया।
मातम में डूबा परिवार
वीरेंद्र की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिवार में चीख-पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिजन और सैकड़ों ग्रामीण मृतक के घर पर जुट गए। माहौल इतना गमगीन था कि गांव की गलियों में मातम का सन्नाटा पसरा रहा।
पुलिस अलर्ट, हत्यारे दंपति की तलाश
थाना प्रभारी धीरज मलिक ने बताया कि घटना आपसी विवाद से उपजी है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने फरार आरोपी दंपति की तलाश शुरू कर दी है और गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!