TRENDING TAGS :
Hapur News: पति-पुत्र का आतंकः “दारू पीकर करते हैं मारपीट“, महिला ने लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता का कहना है कि मोहल्ले के लोग बीच-बचाव करते हैं, लेकिन बाप-बेटा उन पर भी हमला कर देते हैं।
Hapur News:
Hapur News: यूपी के हापुड़ जिले में घरेलू हिंसा का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सिटी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी निवासी शशिबाला ने अपने ही पति मुकेश कुमार और बेटे रोहन पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि दोनों शराब के नशे में आए दिन उसके साथ और उसकी बेटियों नेहा व मेघा के साथ मारपीट करते हैं, गाली-गलौज करते हैं और घर से बाहर निकाल देते हैं।
रात में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर
पीड़िता का कहना है कि मोहल्ले के लोग कई बार बीच-बचाव करते हैं, लेकिन बाप-बेटा उन पर भी हमला कर देते हैं। कई बार तो मां-बेटियों को रात में खुले आसमान के नीचे सोना पड़ा। अंततः महिला ने पति-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
थाने में शिकायत के बाद भी हालात जस के तस
शशिबाला का आरोप है कि उसने कई बार पुलिस से मदद मांगी, लेकिन हालात कुछ दिनों तक ही सुधरते हैं। इसके बाद आरोपी फिर उसी हरकत को दोहराने लगते हैं। मजबूर होकर महिला ने पति-बेटे से अलग रहना शुरू किया, मगर इसके बाद भी उनकी प्रताड़ना बंद नहीं हुई।
कमाई लूट ली, बिजली काटी और हमला किया
पीड़िता और उसकी बेटी नेहा एक अस्पताल में नौकरी करती हैं। महिला का आरोप है कि बाप-बेटा उनकी मेहनत की कमाई छीन लेते हैं। इतना ही नहीं, उनके कमरे की बिजली काट दी और नया मीटर लगवाने पर पत्थर-डंडे से हमला कर मीटर तोड़ दिया। इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों से भी मारपीट की गई।
घर का सामान बेचा, सड़क पर जान से मारने की धमकी
शशिबाला का कहना है कि आरोपियों ने घर का सामान चोरी-छिपे बेच दिया और उन्हें सड़क पर ला खड़ा किया। रास्ते में मिलने पर भी बाप-बेटा उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। महिला ने थाने में तहरीर देकर सुरक्षा और घर वापसी की गुहार लगाई है।
नगर कोतवाली प्रभारी का बयान
नगर कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने कहा, “महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी और पीड़िता को हर संभव सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!