Hapur News: “नवरात्रि पर मिलावटखोरों पर प्रशासन का शिकंजा 4.5 टन कुट्टू जब्त”

Hapur News: नवरात्रि पर मिलावटखोरों के खिलाफ हापुड़ प्रशासन की सख्त कार्रवाई, 4.5 टन कुट्टू जब्त, दुकानों से नमूने लेकर लैब में भेजे गए।

Avanish Kumar
Published on: 19 Sept 2025 9:48 PM IST
Administration
X

नवरात्रि पर मिलावटखोरों पर प्रशासन का शिकंजा 4.5 टन कुट्टू जब्त (Photo- Newstrack)

Hapur News: त्योहारों के दौरान मिलावटखोरी रोकने के लिए हापुड़ प्रशासन ने बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दीं है। डीएम अभिषेक पांडे के कड़े निर्देशों पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिलेभर में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान व्रत में इस्तेमाल होने वाले खाद्य पदार्थों की गहन जांच की गई और 4.5 टन से अधिक कुट्टू सीज किया गया।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में आर.पी. गुप्ता, आर.पी. गंगवार, सोवेन्द्र सिंह पंघाल, प्रियंक श्रीवास्तव और सहरिश सादात की टीम ने शुक्रवार को अलग-अलग क्षेत्रों में दुकानों व गोदामों की जांच कर नमूने लिए।

कार्रवाई के मुख्य बिंदु

बाबूगढ़ (बछलौता रोड): ज्ञान चन्द्र रोशन कुमार के प्रतिष्ठान से कुट्टू का आटा और समा के चावल का नमूना लिया गया। अनवरपुर: वृंदावन कोल्ड स्टोरेज से कुट्टू का नमूना लिया गया। यहां 90 कट्टे (प्रत्येक 50 किग्रा) कुट्टू और 1 कट्टा (48 किग्रा) कुडू, कुल 4,548 किग्रा माल (कीमत ₹3,21,948/-) सीज किया गया।


गढ़मुक्तेश्वर व बहादुरगढ़ क्षेत्र

गोल्डन कन्फैक्शनरी (मेरठ रोड) से बर्फी।

चौधरी आमिर किराना स्टोर (स्याना चौपला) से कुट्टू का आटा।

गुरु किराना स्टोर (बहादुरगढ़) से कुड्डु की गिरी।

आशीष कुमार के प्रतिष्ठान (बहादुरगढ़) से किशमिश।

सचिन किराना स्टोर (मेरठ रोड) से मूँगफली दाना।

सिंघल जनरल स्टोर (मेरठ रोड) से व्रत की नमकीन।

अब्दुल रहमान किराना स्टोर (बहादुरगढ़) से देशी घी।

सभी नमूनों को खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई होगी।


डीएम अभिषेक पांडे का सख्त संदेश

जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने कहा, कि त्योहारों के समय मिलावटखोरी की संभावना बढ़ जाती है। हमारी प्राथमिकता है कि हर नागरिक को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री मिले। विभाग को निर्देशित किया गया है कि ऐसे मामलों पर शून्य सहिष्णुता बरती जाए और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हो। आमजन भी संदिग्ध खाद्य पदार्थों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।”

खाद्य सुरक्षा विभाग की अपील

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार ने आमजन से अपील की है कि नवरात्रि और अन्य व्रतों में प्रयुक्त खाद्य सामग्री केवल भरोसेमंद और मान्यता प्राप्त दुकानों से ही खरीदें। मिलावट की शिकायत तुरंत विभाग को बताएं।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!