TRENDING TAGS :
Jhansi News: श्रीनाथ होटल और सरवरिया स्वीट्स पर खाद्य विभाग की छापेमारी, गंदगी मिलने पर नोटिस जारी
Jhansi News: त्योहारों से पहले झांसी में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, मिठाई दुकानों और होटलों से लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूने, भारी गंदगी पर नोटिस जारी।
श्रीनाथ होटल और सरवरिया स्वीट्स पर खाद्य विभाग की छापेमारी, गंदगी मिलने पर नोटिस जारी
Jhansi News: त्योहारों के मद्देनज़र खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की टीम ने झांसी जनपद में बड़े स्तर पर निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान मिठाई दुकानों, होटलों और स्ट्रीट फूड विक्रेताओं पर छापेमारी कर सफाई व्यवस्था और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की गई।
सरवरिया स्वीट्स में भारी गंदगी, खोया-दूध सहित 7 नमूने लिए गए
निरीक्षण के दौरान टीम ने सरवरिया स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट, मेन रोड नंदनपुरा, झांसी पर छापा मारा। प्रतिष्ठान में अत्यधिक गंदगी पाई गई, जिसे तुरंत साफ करने के निर्देश दिए गए। साथ ही एक नोटिस भी जारी किया गया है।
टीम ने यहां से खोया, दूध, चटनी, छेना रसगुल्ला, घी, हल्दी और बर्फी के नमूने लेकर जांच के लिए राजकीय लैब भेज दिए हैं।
श्रीनाथ होटल से पनीर का सैंपल लिया गया
टीम ने श्रीनाथ होटल एवं रेस्टोरेंट, सिविल लाइन झांसी का भी निरीक्षण किया। यहां से पनीर का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
मोबाइल लैब से जनजागरूकता अभियान
खाद्य सुरक्षा प्रशासन की फूड सेफ्टी मोबाइल लैब वैन द्वारा आलाघाट मंडी, शिवपुरी रोड क्षेत्र में लगभग 25 से 30 खाद्य कारोबारियों और 300 से 350 आम नागरिकों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। ठेले वालों को कटे-फटे फल और सब्जी न बेचने की सलाह दी गई।
टीम में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में सत्यम भारती, सुनील कुमार, झंकार सिंह, सैनिक सिंह, ज्ञानेंद्र पाल सिंह चंदेल और जितेंद्र सिंह शामिल रहे। टीम ने बताया कि यह अभियान त्योहारों के दौरान मिलावटी खाद्य सामग्री की रोकथाम के उद्देश्य से चलाया गया है और आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!