Gonda News: कटरा बाजार में खाद्यान्न तौल घोटाले में पूर्ति निरीक्षक और कोटेदार की सांठगांठ उजागर

Gonda News: कटरा बाजार क्षेत्र के भदैया गांव में खाद्यान्न वितरण में बाल्टी से तौल किए जाने का मामला सामने आया है, जिसमें पूर्ति निरीक्षक आनंद प्रकाश और कोटेदार की मिलीभगत के गंभीर आरोप लगे हैं।

Radheshyam Mishra
Published on: 4 July 2025 5:11 PM IST
Gonda News: कटरा बाजार में खाद्यान्न तौल घोटाले में पूर्ति निरीक्षक और कोटेदार की सांठगांठ उजागर
X

Gonda News

Gonda News: जिले के कटरा बाजार क्षेत्र के भदैया गांव में खाद्यान्न वितरण में बाल्टी से तौल किए जाने का मामला सामने आया है, जिसमें पूर्ति निरीक्षक आनंद प्रकाश और कोटेदार की मिलीभगत के गंभीर आरोप लगे हैं। इस घोटाले की शिकायतें पिछले छह महीनों से जिला प्रशासन तक पहुंच रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों ने तीन बार जिलाधिकारी नेहा शर्मा से शिकायत की, लेकिन पूर्ति निरीक्षक द्वारा जांच को दबाने और गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का खेल लगातार जारी है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि कोटेदार द्वारा राशन वितरण में अनियमितताएं बरती जा रही हैं, जिसमें खाद्यान्न को मानक तराजू की बजाय बाल्टी से तौला जा रहा है, जिससे लाभार्थियों को कम मात्रा में राशन मिल रहा है।पूर्ति निरीक्षक आनंद प्रकाश पर जांच को दबाने और जिला आपूर्ति अधिकारी को गलत रिपोर्ट भेजने का भी आरोप है।

इतना ही नहीं, एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) में भी गलत जानकारी दर्ज कर शिकायतों का फर्जी निस्तारण किया गया।डीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक को शोकॉज नोटिस जारी किया गया, लेकिन उसमें अक्टूबर 2025 की तारीख डालकर कार्रवाई टालने का प्रयास किया गया। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।जिला प्रशासन ने अब मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने जिले में राशन वितरण प्रणाली की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!