Jhansi News: झांसी: नौ करोड़ का ठेका, डेढ़ करोड़ का जुर्माना - रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था में लापरवाही

Jhansi News: रेलवे अफसरों द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अचानक निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्लेटफार्मों पर साफ-सफाई के मानकों का ख्याल नहीं रखा गया है।

Gaurav kushwaha
Published on: 15 July 2025 9:22 PM IST
Jhansi: Rs 9 crore contract, Rs 15 crore fine - Negligence in cleaning arrangements at railway station
X

झांसी: नौ करोड़ का ठेका, डेढ़ करोड़ का जुर्माना - रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था में लापरवाही (Photo- Newstrack)

Jhansi News: झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर रेलवे किसी तरह की कोताही बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। हाल ही में निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर सफाई का ठेका लेने वाली मेसर्स किंग सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेज पर अब तक डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना ठोका गया है। इसी कंपनी ने चार साल के लिए झांसी रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था का ठेका नौ करोड़ रुपये में लिया था, जो इसी साल सितंबर 2025 में समाप्त होने जा रहा है।

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था का ठेका मेसर्स किंग सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेज, लखनऊ ने 11 सितंबर 2021 को लिया था। रेलवे अफसरों द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अचानक निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्लेटफार्मों पर साफ-सफाई के मानकों का ख्याल नहीं रखा गया है, और जहाँ-तहाँ गंदगी जमी हुई थी।

कंपनी पर डेढ़ करोड़ रुपए का लगा जुर्माना

इस पर अफसरों ने कड़ी नाराजगी जताई थी। इस दौरान क्लीनिंग के कर्मियों को भी दिशा-निर्देश दिया गया था कि साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। इस मामले में स्टेशन के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक तेजपाल सिंह द्वारा अब तक कंपनी पर डेढ़ करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है, जो ठेके की कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा है।

इस मामले को लेकर रेलवे भी अब गंभीर है। रेलवे ने ठेकेदार को बताया था कि उनके कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है, और अगर दोबारा लापरवाही की गई, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यात्रियों को जागरूक किया गया

इस दौरान यात्रियों को जागरूक करने का काम भी किया गया। यात्रियों को बताया गया कि उनके सहयोग से ही स्टेशन को साफ-सुथरा रखा जा सकता है। उनसे कचरे को डस्टबीन में फेंकने और कहीं भी कचरा न फेंकने की अपील की गई। मालूम हो कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर हजारों से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है। ऐसे में साफ-सफाई को लेकर थोड़ी-सी भी लापरवाही बरते जाने पर स्टेशन पर गंदगी फैलने की संभावना बढ़ जाती है। रेलवे का यह कड़ा कदम स्वच्छता बनाए रखने के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!