Chandauli News: DDU रेलवे स्टेशन पर गंदगी करने वालों की खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई

Chandauli News: दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) रेलवे स्टेशन पर अब गंदगी फैलाने वालों की बिल्कुल खैर नहीं होगी। स्टेशन प्रशासन ने स्टेशन परिसर और सर्कुलेटिंग एरिया में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कमर कस ली है।

Sunil Kumar
Published on: 24 Jun 2025 1:10 PM IST
Chandauli News: DDU रेलवे स्टेशन पर गंदगी करने वालों की खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई
X

Chandauli News

Chandauli News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) रेलवे स्टेशन पर अब गंदगी फैलाने वालों की बिल्कुल खैर नहीं होगी। स्टेशन प्रशासन ने स्टेशन परिसर और सर्कुलेटिंग एरिया में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह ने स्वयं मोर्चा संभाला और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।

अवैध वाहनों पर चला हंटर

स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और वाणिज्यिक विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से सर्कुलेटिंग एरिया में जमे अवैध वाहनों को हटाया। स्टैंड के बाहर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया गया, जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो सके।

गंदगी फैलाने वालों को चेतावनी

इसके साथ ही, स्टेशन अधीक्षक ने सर्कुलेटिंग एरिया में मौजूद गंदगी पर भी तत्काल ध्यान दिया और उसे साफ करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश कुमार और अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। श्री सिंह ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान सीएसजी एनके मिश्र, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश कुमार, अक्षय कुमार सहित रेलवे विभाग के कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!