TRENDING TAGS :
Jhansi News: झांसी की आज की ताज़ा ख़बरें, पढ़ें एक क्लिक में
Jhansi News: जीआरपी लाइन में प्रशिक्षण कक्ष व तीन दिवसीय कैप्सूल कोर्स का शुभारंभ करते हुए कही है। उन्होंने कहा कि ट्रेन में घटना ना हो इस संबंध में सतर्कता बरतें।
झांसी की आज की ताज़ा ख़बरें, पढ़ें एक क्लिक में (Photo- Newstrack)
Jhansi News: झांसी। जीआरपी पुलिस उपमहानिरीक्षक राहुल राज ने कहा कि पुलिस कर्मी यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार करें, उनको पूरी सुरक्षा का एहसास कराएं। यह बात उन्होंने जीआरपी लाइन में प्रशिक्षण कक्ष व तीन दिवसीय कैप्सूल कोर्स का शुभारंभ करते हुए कही है। उन्होंने कहा कि ट्रेन में घटना ना हो इस संबंध में सतर्कता बरतें। शेष घटनाओं का अनावरण करते हुए अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
फुटेज और जांच के आधार पर चिन्हित होंगे आरोपी
डीआईजी ने वंदेभारत एक्सप्रेस के मामले में कहा कि उक्त घटना को गंभीरता से लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। फुटेज और जांच के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करके कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि बबीना विधायक ने पहले ही जीआरपी झांसी में मुकदमा दर्ज कराया था।
जीआरपी थाना का किया निरीक्षण
डीआईजी ने जीआरपी झांसी थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प लाइन, मालखाना, बैरक, कार्यालयों के दस्तावेजों को चेक किया है। साथ ही जीआरपी के जवानों से वार्तालाप की। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन में अपराधों की समीक्षा की। इस अवसर पर एसपी रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ जीआरपी सोहराम आलम आदि लोग मौजूद रहे।
------------
रेलवे कर्मचारी ने जहर खाकर दे दी जान
झांसी। रेलवे कर्मचारी ने सल्फास की गोलियों का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रेलवे कालोनी में अजय परिहार परिवार समेत रहता था। परिजनों ने बताया कि अजय के पिता गोपी परिहार रेलवे में कार्यरत थे। 2017 में उनकी बीमारी से मौत हो गई थी। अजय इकलौता बेटा था। पिता की नौकरी अजय को मिल गई थी। वह ग्रुप-डी का कर्मचारी था और रेलवे स्टेशन पर तैनात था। कुछ दिन से वह परेशान चल रहा था। दो दिन से घर नहीं आया तो परिजनों तलाश शुरु की। परिजनों ने बताया कि बल्लमपुर रोड पर अजय की लाश मिली। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। एसओ प्रेमनगर का कहना है कि शव के पास सल्फास की डिब्बी और शराब की बोतलें मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
--------------
युवक और सिपाही के बीच मारपीट
झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमनावारा में शराबी युवक और सिपाही के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में सिपाही की वर्दी फट गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमनावारा निवासी सिपाही शैलेंद्र सिंह यूपी 112 में तैनात है। उसकी ड्यूटी ललितपुर के तालबेहट में है। शैलेंद्र सिंह ने बताया ड्यूटी करने के बाद वह स्कूटी से घर जा रहा था। इसी दौरान मोहल्ले में एक युवक शराब के नशे में अपने भतीजे से झगड़ा कर रहा था। उसने उसे समझाने की कोशिश की तो उससे उलझ गया। सिपाही ने बताया कि मारपीट में उसके 15 हजार रुपए और मोबाइल गायब हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई। पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया है। सीओ सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि दोनों का मेडिकल परीक्षण करा दिया है। किसी ने भी मुकदमा दर्ज कराने के लिए शिकायती पत्र नहीं दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
-----------------
दो बदमाश गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद
झांसी। बड़ागांव थाना पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के बांस मंडी झोकनबाग के पास रहने वाले विवेक राव और हंसारी निवासी दुर्गेश रैकवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो देशी तमंचा व कारतूस, दो मोबाइल फोन व एक थ्री व्हीलर वाहन बरामद किया गया।
-----------
वाहन चोर गिरोह पकड़ा, तीन बाइक बरामद
झांसी। बबीना थाना पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। इनके पास से चोरी के तीन वाहन बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में बबीना थाना पुलिस शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत टीम ने ओरछा के ग्राम चंद्रावानी निवासी राजा वंशकार, मानपुर निवासी नीरज वंशकार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी की तीन मोटर साइकिल, एक देशी तमंचा, कारतूस आदि सामग्री बरामद की गई। तीनों अपराधियों ने 22 जून को मातनपुरा में रहने वाले महेंद्र कुशवाहा की मोटर साइकिल चोरी की थी।
--------------
अमित पालर आदि पर मुकदमा
झांसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम पालर निवासी प्रदीप व्यास ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 11 मई को वह अपना काम करके मोटर साइकिल से गांव लौट रहा था। जैसे ही वह पैरा मेडिकल कालेज से आगे टाकोरी रोड पर पहुंचा, तभी बिना रजिस्टर नंबर के फारचूनकर कार आई और उसको रुकने का इशारा किया। उसने मोटर साइकिल रोकी तभी अमित व एक व्यक्ति कार से नीचे उतरे और तमंचा अड़ाकर बोले तुमसे कई बार कहा कि तुमने जिस जमीन की रजिस्ट्री मुझे किया था, उसमें दो लाख का चैक मैने दिया था। वह पैसा उसे वापस कर दो या जमीन बिना पैसे के रजिस्ट्री करो नहीं तो जिंदा नहीं रहोगे। दस हजार रुपये तत्काल खर्चे के लिए दो, उसने किसी तरह से किसी प्रकार का रुपया देने से मना किया। तब रुपया जबरन लेने के लिए उसकी पिटाई की। पुलिस ने अमित पालर आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
--------
कांस्टेबल भतीजे व दरोगा की धमकी से परेशान पीड़ित ने लगाई गुहार
बंटवारे का मुकदमा वापस न लेने बाप-बेटा को धमकी
झांसी। पुलिस विभाग में कॉस्टेबिल के पद पर तैनात भतीजे द्वारा बंटवारे का मुकदमा वापिस न लिये जाने पर चाचा व उसके पुत्रों को फर्जी मुकदमें में फंसाये जाने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने एसएसपी, डीआईजी से लेकर मुख्यमंत्री तक कार्यवाही की गुहार लगाई है।
थाना बड़ागांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिधौरा निवासी देव प्रसाद ने बताया कि ग्राम लिधौरा स्थित कृषि भूमि के बंटवारे हेतु मुकदमा उपजिलाधिकारी झांसी के न्यायालय में विचाराधीन है। बिना बंटवारे के मनमाफिक भूमि पर भतीजे व भाभी अवैध रूप से कब्जा किये हुये है और उस पर बंटवारे का मुकदमा वापिस लेने के लिये डरा धमका कर दबाब बना रहे है इतना ही नही उन्होने बिना बंटवारे के अवैध रूप से दुकानों व मकान का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है ।
आरोप है कि 22 जून 2025 को चौकी पारीछा से सिपाहियों के साथ पहुंचे दरोगा ने बंटवारे का मुकदमा वापिस न लेने पर उसे व उसके लड़को को झूठे मुकदमों में फंसाकर भविष्य बर्बाद करने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि पुलिस विभाग में कॉस्टेबिल के पद पर तैनात भतीजे व दरोगा द्वारा दी गयी धमकियों से उसका सारा परिवार खासा भयभीत व परेशान है। पीड़ित ने सख्त कार्यवाही कर अवैध रूप से कराये जा रहे निर्माण कार्य को तत्काल रूकवाये जाने की मांग की है।
------------
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge