×

Jhansi News: गैंगस्टर रमेश चंद्र गुप्ता की ₹31 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क

Jhansi News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बीबीजीटीएस मूर्ति ने मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे जानकारी देते हुए बताया कि रमेश चंद्र गुप्ता लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था।

Gaurav kushwaha
Published on: 1 July 2025 10:43 PM IST
Jhansi News: गैंगस्टर रमेश चंद्र गुप्ता की ₹31 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क
X

गैंगस्टर रमेश चंद्र गुप्ता की ₹31 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क  (PHOTO: SOCIAL MEDIA )

Jhansi News: झांसी पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए गैंगस्टर अधिनियम के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गैंगस्टर रमेश चंद्र गुप्ता की दिगारा स्थित ₹31 करोड़ 86 लाख 37 हजार 505 रुपये की चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया है। यह संपत्ति अवैध तरीके से आपराधिक गतिविधियों के जरिए अर्जित की गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बीबीजीटीएस मूर्ति ने मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे जानकारी देते हुए बताया कि रमेश चंद्र गुप्ता लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और पुलिस लगातार उसकी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थी। जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि दिगारा क्षेत्र में स्थित यह विशाल संपत्ति अपराध से कमाई गई है।

जिलाधिकारी के आदेश मिलने के बाद झांसी पुलिस ने भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ रमेश चंद्र गुप्ता की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की। इस दौरान संपत्ति के बाहर नोटिस चस्पा किए गए और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कुर्की की वैधानिक प्रक्रिया पूरी की।

अपराधियों में हड़कंप

इस कार्रवाई से अपराध जगत में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई अपराधियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि जिले में अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है। भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, जिससे अपराधियों के हौसले पस्त हो सकें।

कुर्क की गई संपत्ति का विवरण गैंगस्टर रमेश चंद्र गुप्ता की जो संपत्ति कुर्क की गई है, उसमें दिगारा स्थित प्लॉट, निर्माणाधीन भवन, दुकानें और अन्य चल-अचल संपत्तियां शामिल हैं। कुल संपत्ति की कीमत ₹31 करोड़ 86 लाख 37 हजार 505 रुपये आंकी गई है।

पुलिस का साफ संदेश: अपराध की कमाई बचेगी नहीं। झांसी पुलिस की इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्ति पर अब कोई भी अपराधी सुरक्षित नहीं रहेगा। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की अवैध संपत्तियों की जांच जारी है और जल्द ही अन्य मामलों में भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story