Hapur News: खभे पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था लाइन मैन, करंट लगने से झूलसा, हवा में लटकता रहा शरीर

Hapur news: बिजली विभाग की कथित लापरवाही के चलते एक व्यक्ति की जान पर बन आई।

Avnish Pal
Published on: 2 May 2025 7:41 PM IST (Updated on: 2 May 2025 8:09 PM IST)
person died of electric shock while climbing a pole to repair electricity in Pilkhuwa police station
X

person died of electric shock while climbing a pole to repair electricity in Pilkhuwa police station (Social Media)

Hapur News: बिजली विभाग की कथित लापरवाही के चलते एक लाइनमैन की जान पर बन आई। बताया जा रहा है कि पिलखुवा थाने के अंतर्गत जिंदल नगर फिटर पर शुक्रवार की सुबह तारों की मरम्मत का काम करने के लिए खंभे पर चढ़ा एक लाइनमैन उस वक्त झुलस गया जब अचानक तारों में करंट उतर आया। इस हादसे में वह बुरी तरह झुलसकर खंभे पर ही लटका पड़ा रहा। काफी मशक्कत के बाद पीड़ित को नीचे उतारा जा सका। लोंगो ने घायल अवस्था में लाइन मैन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया हैं।फिलहाल उसका इलाज जारी है।

क्या हैं पूरा मामला

जिला गाजियाबाद के डासना क्षेत्र के कुड़िया गढ़ी निवासी भूपेंद्र उर्फ छोटू मसूरी बिजली घर पर संविदा लाइनमैन के रूप में तैनात है। शुक्रवार की सुबह आंधी बारिश से जिंदल नगर पिलखुवा फीडर क्षतिग्रस्त होने पर तारों की मरम्मत का कार्य कर रहा था। पास से ही गुजर रही क्रॉस लाइन के तारों की चपेट में आकर झुलस गया और तारों में करंट उतर आया।जिससे वह झूलस गया और खंभे पर ही लटक गया। सहयोगी कर्मियों ने आनन -फानन में उसे नीचे उतारा और इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया हैं। जहाँ उसकी हालत में सुधार हैं।वही बिजली कर्मियों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ हैं।

परिजनों ने लगाए यह आरोप

सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर लापहरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पास से ही 11 हजार की क्रॉस लाइन जा रही है। जिससे पुत्र उसकी चपेट में आकर झुलस गया है। अधिकारी इस ओर ध्यान दे। जिससे कोई बड़ा हादसा न हो सके।

क्या बोले अधिशासी अभियंता

इस सबंध में पिलखुवा अधिशासी अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि,अस्पताल जाकर घायल कर्मचारी का हाल जाना है। चिकित्सकों ने बताया कि स्थिति खतरे से बाहर है। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story