श्रद्धालु और पुलिस के बीच मारपीट, सरिया से हमला, चार महिलाओं समेत आठ गिरफ्तार

Hapur News: पूर्णिमा मेले के मुख्य स्नान के बाद बुधवार देर शाम गढ़मुक्तेश्वर की मेला रोड पर अफरा-तफरी मच गई, श्रद्धालुओं के एक समूह और पुलिस के बीच बहस होने लगी। उसके बाद श्रद्धालुओं के समूह पर सरियों से हमला करने का आरोप है।

Avnish Pal
Published on: 5 Nov 2025 10:28 PM IST
श्रद्धालु और पुलिस के बीच मारपीट, सरिया से हमला, चार महिलाओं समेत आठ गिरफ्तार
X

Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर कार्तिक पूर्णिमा मेले के मुख्य स्नान के बाद बुधवार देर शाम गढ़मुक्तेश्वर की मेला रोड पर अफरा-तफरी मच गई, श्रद्धालुओं के एक समूह और पुलिस के बीच बहस होने लगी। उसके बाद श्रद्धालुओं के समूह ने सरियों से हमला कर दिया। मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। हमले में एक दारोगा सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने मौके से चार महिलाओं समेत आठ श्रद्धालुओं को गिरफ्तार कर लिया है।

रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में आगे बढ़ी

जानकारी के मुताबिक गंगा स्नान से लौटते समय श्रद्धालुओं की भीड़ मेला रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में आगे बढ़ रही थी। इस दौरान श्रद्धालु हाथों में सरिए लेकर अन्य वाहनों को धमका रहे थे, वह लाइन तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने लाइन में चलने और सरिए ट्रॉली के अंदर रखने की सलाह दी। इसी बात पर श्रद्धालु भड़क गए और पुलिस से बहस शुरू हो गई। यह मामला बढ़ने पर कुछ महिला श्रद्धालु पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने लगीं। इस बीच साथी को बचाने पहुंचे दारोगा और अन्य पुलिस कर्मियों पर भी श्रद्धालुओं ने हमला बोल दिया। सरिए और लात-घूसों से हुए हमले में एक दारोगा और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

सड़क पर अफरा-तफरी फैली

वहां चीख-पुकार मच गई और सड़क पर अफरा-तफरी फैल गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और अन्य बल मौके पर पहुंची। उसने भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस ने ट्रॉली में सवार चार महिलाओं समेत आठ श्रद्धालुओं को हिरासत में लिया। पकड़े गए श्रद्धालु बुलंदशहर जिले के बीबीनगर थाना क्षेत्र के भैंसाखुर गांव के रहने वाले हैं। कोतवाली प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि कुछ श्रद्धालुओं द्वारा पुलिस टीम के साथ अभद्रता की गई और हमला किया गया। सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। इसके बावजूद भारी सुरक्षा प्रबंधों के मेला क्षेत्र में घटना ने प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

1 / 3
Your Score0/ 3
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!