TRENDING TAGS :
लखनऊ विश्वविद्यालय के PHD छात्र को घेरकर पीटा... चाकू से गोदा! शहर में फैली थी सनसनी, पुलिस ने 7 हमलावर किए गिरफ्तार
Lucknow News: लखनऊ यूनिवर्सिटी में PHD कर रहे छात्र अमन दुबे पर 31 जुलाई को जानलेवा हमला हुआ। सात युवकों ने लाठी, डंडे और चाकू से हमला किया। पुलिस ने हसनगंज और महानगर की टीम के साथ 7 आरोपियों को ऊमराव मॉल से गिरफ्तार किया।
Lucknow PhD Scholar Attacked with Rods and Knives: 7 Accused Arrested from Umrao Mall
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में पढ़ाई कर रहे एक PHD छात्र पर जानलेवा हमला कर पूरे शहर को दहशत में डाल दिया गया था। राजनीति विज्ञान में रिसर्च कर रहे अमन दुबे पर उस समय हमला हुआ, जब वह अपने घर से बाहर निकल रहे थे। हमलावरों ने न सिर्फ लाठी-डंडों से बल्कि चाकू से भी अमन पर वार किए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। इस वीभत्स हमले के बाद पुलिस ने गंभीरता से तफ्तीश शुरू की और मुखबिर की सूचना पर हसनगंज और महानगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को घटना को अंजाम देने वाले 7 हमलावरों को निशातगंज स्थित ऊमराव मॉल से धर दबोचा। गिरफ्तार युवक यूपी के विभिन्न जिलों के हैं और लखनऊ में पढ़ाई या नौकरी के लिए रह रहे थे।
1 दिन पहले छात्र पर हुआ था हमला, होश में आने के बाद दर्ज कराई थी FIR
लखनऊ यूनिवर्सिटी में PHD कर रहे छात्र अमन दुबे पर 31 जुलाई की सुबह उस समय हमला हुआ जब वह अपने निवास से बाहर निकल रहे थे। अमन के मुताबिक, सात युवकों ने उन्हें घेरकर सिर, हाथ और सीने पर लाठी, डंडे, कड़े और चाकू से हमला किया। हमले के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने अमन को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उन्हें कई टांके लगे। पीड़ित छात्र ने होश में आने के बाद हसनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
7 आरोपी हुए गिरफ्तार, यूपी के अलग अलग जिलों के रहने वाले सभी आरोपी छात्र
FIR दर्ज होते ही हसनगंज पुलिस ने महानगर थाना पुलिस के साथ मिलकर तफ्तीश तेज की। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार निशातगंज क्षेत्र स्थित ऊमराव मॉल से सातों हमलावरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम के अनुसार, गिरफ्तार युवकों में आकाश देव पांडेय, मंगेश यादव, यशराज सिंह उर्फ आर्यन, आलोक मिश्रा के रूप में हुई हैंम इन्हें मिलाकर कुल 7 लोग गिरफ्तार आरोपियों की सूची में शामिल हैं। ये सभी सोनभद्र, आजमगढ़, देवरिया, बलिया, जौनपुर और लखनऊ के निवासी हैं। कुछ छात्र हैं जो हॉस्टल में रहते थे, जबकि कुछ किराए पर रहकर नौकरी कर रहे थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!