TRENDING TAGS :
Hapur News: ट्रैक्टर ट्राली पलटने महिला की दर्दनाक मौत, कई घायल
Hapur News: हापुड़ में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से महिला की मौत, कई लोग घायल
Hapur Tractor Trolley Accident
Hapur News :- यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के खादर इलाके में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसान अपने पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहे थे कि ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे का पूरा घटनाक्रम
किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली में पशुओं के लिए चारा भरकर गांव शौगढ़ की ओर लौट रहे थे। जैसे ही ट्राली गांव के पास पहुँची, अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राली में सवार महिलाएं और बच्चे चारे के नीचे दब गए। आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को चारे और ट्राली के नीचे से बाहर निकाला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्राली को उठवाकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में रूपवती, मोनिका, पुष्पा, कल्लो और कुंता शामिल हैं। गंभीर स्थिति के कारण रूपवती को मेरठ रेफर किया गया। वहीं, कुंता की हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। कुंता की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस की प्रतिक्रिया
कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। ट्रैक्टर की गति, सड़क की स्थिति और ट्राली में अधिक चारा होने की संभावना भी जांच का हिस्सा है।परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


