बलरामपुर सड़क हादसा: इलाज के लिए जा रही बोलेरो पलटी, महिला समेत दो की मौत, तीन घायल

Balrampur News: बलरामपुर में बोलेरो हादसा, दो की मौत, तीन घायल, क्षेत्र में हड़कंप

Pawan Tiwari
Published on: 2 Sept 2025 1:04 PM IST
बलरामपुर सड़क हादसा: इलाज के लिए जा रही बोलेरो पलटी, महिला समेत दो की मौत, तीन घायल
X

Balrampur Road Accident

Balrampur News: बलरामपुर जनपद में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसने क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया। इस दर्दनाक घटना में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।चौंकाने वाली बात यह है कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। रास्ते में वाहन पलट गया और उसी घायल की हालत और भी ज्यादा गंभीर हो गई।

यह घटना देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के नरकटिया सुवावनाला के पास की है। जानकारी के अनुसार, ग्राम बायभीट, थाना श्रीदत्तगंज निवासी तुलाराम (40) पहले से घायल थे। मंगलवार सुबह परिजन उन्हें इलाज के लिए बहराइच ले जा रहे थे। जैसे ही बोलेरो वाहन नरकटिया सुवावनाला के पास पहुंचा, सामने अचानक एक मोटरसाइकिल सवार आ गया। उसे बचाने के प्रयास में बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई और पानी में डूबने लगी।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, 112 टीम और एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। बोलेरो में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया और जिला मेमोरियल अस्पताल भेजा गया।डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि प्रेमा देवी (40) पत्नी तुलाराम और सीताराम (60) पुत्र पारसराम, निवासी गणेशपुर की मौत हो चुकी है। वहीं, तुलाराम और बहरैची पुत्र उदयराज, निवासी कांदभारी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है।इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था बहाल की और शांति व्यवस्था कायम की।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!