TRENDING TAGS :
Hapur News:हापुड़ में VIP अंदाज में स्टंटबाजी, पुलिस ने कार मालिक पर ठोका 31,500 रूपये का चालान
Hapur News: हापुड़ में लग्जरी कारों के काफिले और भैंसा-बुग्गी की रेस का वीडियो वायरल, पुलिस ने एक कार पर ₹31,500 का चालान ठोका, बाकी वाहनों की पहचान जारी।
हापुड़ में VIP अंदाज में स्टंटबाजी, पुलिस ने कार मालिक पर ठोका 31,500 रूपये का चालान (Photo- Newstrack)
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में युवाओं की एक और खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लग्जरी कारों के काफिले के साथ कुछ युवक VIP स्टाइल में स्टंटबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच सड़क पर भैंसा-बुग्गी की दौड़ भी कराई गई, जिससे पूरे नेशनल हाईवे-9 पर जाम जैसी स्थिति बन गई।
वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि युवाओं ने चलती कारों की खिड़कियों से बाहर निकलकर पंजाबी गानों की धुन पर नाचते हुए वीडियो बनाया और पूरे हाईवे को मानो रेस ट्रैक में तब्दील कर दिया।
हाईवे पर हाई-ऑक्टेन स्टंट, प्रशासन पर उठे सवाल
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो हापुड़ से गढ़मुक्तेश्वर के बीच NH-9 का है, जिसे रात के समय शूट किया गया। वीडियो में दो कारें तेज रफ्तार से दौड़ रही हैं और साथ में भैंसा-बुग्गी की अवैध रेस भी कराई जा रही है।
यह नजारा न केवल ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाता दिखा, बल्कि पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है।बावजूद इसके कि प्रशासन ने पहले ही ऐसी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा रखा है, युवाओं का स्टंटबाजी का यह दुस्साहस दर्शाता है कि उन्हें किसी कार्रवाई का डर नहीं।
हापुड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई: एक कार पर 31,500 रूपये का चालान
वीडियो वायरल होने के बाद हापुड़ पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और वाहनों की पहचान शुरू कर दी। जांच में सामने आया कि कार नंबर UP15BJ9612 स्टंटबाजी में शामिल थी।पुलिस ने इस वाहन पर गंभीर धाराओं में कार्रवाई करते हुए 31,500 रूपये का ई-चालान जारी किया। पुलिस का कहना है कि अन्य गाड़ियों की भी पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हाईवे पर स्टंटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी
टीएसआई छविराम ने कहा,“वायरल वीडियो में दिखी गाड़ियों की पहचान कर ली गई है। एक वाहन पर 31,500 रूपये का चालान किया गया है और बाकी की जांच जारी है। किसी को भी नेशनल हाईवे पर स्टंटबाजी या अवैध रेसिंग की अनुमति नहीं है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


