Hapur News: पत्नी के हत्यारे पति ने साले को दी मौत के घाट उतारने की धमकी, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

Hapur News: मामले में हत्यारोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मगर, पुलिस अभी तक किसी भी हत्यारोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

Avnish Pal
Published on: 28 May 2025 12:16 PM IST
Hapur News: पत्नी के हत्यारे पति ने साले को दी मौत के घाट उतारने की धमकी, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर
X

Hapur News

Hapur News: पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले पति ने कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में रह रहे अपने सगे साले व उसके परिजनों को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है। मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के लिए आरोपी ने पीड़ित को एक वीडियो भी भेजा है। जिसमें वह हाथ में तमंचा लिए धमकी देता दिख रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पीड़ित ने कराया मुकदमा दर्ज

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा के बसद ने बताया कि उसकी बहन साजिया का निकाह थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के मोहल्ला मीरा की रेती जीशान उर्फ डॉन के साथ हुआ था। 27 अप्रैल को बहन साजिया की उसके पति जीशान उर्फ डॉन और ससुराल पक्ष के नफीस, फरमान, इरफान, रेशमा व तसलीम ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। मामले में हत्यारोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मगर, पुलिस अभी तक किसी भी हत्यारोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

ऐसे में हत्या आरोपी जीशान पीड़ित व उसके परिजनों को मुकदमा वापस न लेने पर मौत के घाट उतारने की धमकी दे रहा है। आरोपी ने वाट्सएप पर एक वीडियो भी भेजा है। जिसमें वह हाथ में तमंचा लिए हुए है। वीडियो में वह पीड़ित व उसके परिजनों को धमकी देते नजर आ रहा है। मामले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

इस सबंध में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में आरोपित जीशान उर्फ डॉन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!